menu-icon
India Daily

Gurugram encounter 2025: सिंगर राहुल फाजिलपुरिया केस के आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 18 राउंड फायरिंग से थर्राया इलाका

गुरुग्राम-पटौदी रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से चार गोली लगने से घायल हुए. ये आरोपी गायक राहुल फाजिलपुर पर हमला और रोहित शौकिन की हत्या के मामले में वांछित थे. सभी बदमाश गैंगस्टर सुनील सराधानिया और दीपक नांदल के गुर्गे बताए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Rahul fazilpuria
Courtesy: Social Media

Gurugram encounter 2025: गुरुग्राम-पटौदी रोड पर मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. वजीरपुर गांव के पास हुई इस कार्रवाई में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से चार को गोली लगी है. पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी हाल ही में सिंगर राहुल फाजिलपुर पर गोली चलाने और उसके साथी रोहित शौकिन की हत्या के मामले में वांछित थे.

यह मुठभेड़ रात करीब 12:15 बजे अपराध शाखा मानेसर, सेक्टर-43 और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा की गई. पुलिस को इनपुट मिला था कि रोहित शौकिन हत्याकांड और फाजिलपुरिया पर हमले में शामिल आरोपी यहां से गुजरेंगे. जैसे ही पुलिस ने नाकाबंदी की, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. इस दौरान कुल 18 राउंड फायर हुए.

आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

मुठभेड़ में झज्जर निवासी विनोद पहलवान, सोनीपत निवासी पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला और आशीष उर्फ आशू को गोली लगी. इन्हें सेक्टर-10 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पांचवें आरोपी गौतम उर्फ गोगी को बिना चोट गिरफ्तार कर लिया गया.

बड़ी वारदात की फिराक 

पुलिस के अनुसार, ये सभी गैंगस्टर सुनील सराधानिया और दीपक नांदल के गुर्गे हैं और किसी बड़ी वारदात की फिराक में निकले थे. मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बचे, क्योंकि उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी.

आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना 

जुलाई में सेक्टर-70 के एसपीआर इलाके में गायक राहुल फाजिलपुर पर हमला हुआ था. वहीं 4 अगस्त को फाजिलपुरिया के साथी रोहित शौकिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन वारदातों की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर सुनील सराधानिया और दीपक नांदल ने ली थी, जो मोबाइल ऐप के जरिए गिरोह चला रहे हैं. पुलिस का मानना है कि यह गैंग हरियाणा-एनसीआर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था.