menu-icon
India Daily

Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश का कहर, बढ़ा जलस्तर, इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात, IMD ने जारी किया ये अलर्ट

हरियाणा में लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जाखल मंडी में 210mm और टोहाना में 150mm बारिश हुई. हथनीकुंड बैराज पर जलस्तर बढ़ा है और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई जगह पेड़ गिरने, बिजली बाधित होने और घरों में सांप घुसने जैसी घटनाएं हुईं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Haryana Weather
Courtesy: Social Media

Haryana Weather Update: हरियाणा में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और जलभराव की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के सक्रिय होने से 24 अगस्त तक अनुमानित बारिश का आंकड़ा पहले ही पार कर चुका है. जहां 322 एमएम वर्षा का अनुमान था, वहीं अब तक 357 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है, जो अनुमान से 11 प्रतिशत अधिक है.

फतेहाबाद जिले के जाखल मंडी में सबसे ज्यादा 210 एमएम वर्षा दर्ज की गई, जबकि टोहाना में 150 एमएम और कुलां में 56 एमएम वर्षा हुई. प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. जिनमें गुरुग्राम, भिवानी, अंबाला, हिसार, जींद, सोनीपत, फरीदाबाद, नूंह, रोहतक, झज्जर, कुरुक्षेत्र और महेंद्रगढ़ जिले शामिल हैं.

यातायात और बिजली आपूर्ति ठप

बारिश की वजह से कई घटनाएं भी सामने आईं. फतेहाबाद में एक महिला तालाब में डूब गई, हालांकि उसकी गोद में मौजूद आठ माह की बच्ची को लोगों ने बचा लिया. हिसार के हांसी में उमरा माइनर टूटने से खेत जलमग्न हो गए. फरीदाबाद में सैनिक कॉलोनी के एक घर में तीन फुट लंबा अजगर घुस गया जिसे रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला. रोहतक में दिल्ली रोड पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ और कई जगह बिजली आपूर्ति ठप रही. चरखी दादरी में उपायुक्त और एसपी आवास पर जलभराव हो गया. सिरसा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे कई मीटर जल गए.

हालात और बिगड़ने की संभावना

हथनीकुंड बैराज पर जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को अधिकतम जल प्रवाह 44,116 क्यूसेक रहा. यमुना नदी में 33,121 क्यूसेक, पश्चिमी यमुना नहर में 9510 और पूर्वी यमुना नहर में 1510 क्यूसेक जल बहाव दर्ज किया गया. सोम नदी में 400 क्यूसेक पानी बह रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश जारी रही तो हालात और बिगड़ सकते हैं.

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 26 अगस्त यानी आज को फतेहाबाद, भिवानी, सिरसा, झज्जर, गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, कैथल और जींद में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 27 अगस्त को यमुनानगर और पंचकूला में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जबकि रोहतक, जींद और सोनीपत में हल्की बूंदाबांदी होगी.

प्रशासन का लोगों से सतर्क रहने की अपील

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई वर्षा के आंकड़े भी सामने आए हैं. अंबाला में 6.6mm, हिसार में 50.4mm, करनाल में 54.4mm, रोहतक में 70.8mm, सिरसा में 41mm, गुरुग्राम में 26 mm और कैथल में 46mm बारिश दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में न केवल जनजीवन बाधित हुआ है बल्कि फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. प्रशासन ने कई जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.