menu-icon
India Daily

Elvish Yadav House Firing Case: एल्विश यादव के घर के बाहर फायरिंग मामले में दूसरी गिरफ्तारी, हमले के लिए दी थी मोटरसाइकिल

पिछले रविवार को सुबह तीन नकाबपोश व्यक्तियों ने एल्विश यादव के सेक्टर-57 स्थित घर के बाहर दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं. उस समय एल्विश घर पर नहीं थे. इस हमले में उनके परिवार का कोई अन्य सदस्य भी घायल नहीं हुआ.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Elvish Yadav house firing case person who supplied motorcycle used in attack arrested

गुड़गांव में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाए जाने के एक सप्ताह बाद, पुलिस ने शनिवार को फरीदाबाद से 24 वर्षीय जतिन को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, जतिन ने हमले में इस्तेमाल मोटरसाइकिल प्रदान की थी, लेकिन वह गोलीबारी में शामिल नहीं था.

हमले की साजिश में शामिल था जतिन

सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच ने जतिन को गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर हनुमान मंदिर के पास गिरफ्तार किया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “पूछताछ में जतिन, जो दो महीने से गुड़गांव में रैपिडो बाइक राइडर के रूप में काम कर रहा है, ने अपने साथियों के साथ हमले की योजना बनाने और मोटरसाइकिल प्रदान करने की बात स्वीकारी.” पुलिस ने जतिन के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की. हमले के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. रविवार को जतिन को कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्रवक्ता ने कहा, “मामले में शामिल अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. जांच चल रही है.”

पहले ही गिरफ्तार हो चुका है एक अन्य आरोपी

इससे पहले शुक्रवार को एक किशोर संदिग्ध को फरीदाबाद में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था. एक अधिकारी ने बताया, “फरीदपुर-नीमका रोड पर चेकपॉइंट पर संदिग्ध, जिसके पास बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल थी, ने भागने की कोशिश की और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसने पुलिस पर अवैध पिस्तौल से चार गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने उसके दाहिने पैर में गोली मारी.” 19 वर्षीय संदिग्ध फरीदाबाद का निवासी है और उसके पास से अवैध पिस्तौल जब्त की गई और उसका वर्तमान में बीके अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एल्विश के घर पर हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग

पिछले रविवार को सुबह, तीन नकाबपोश व्यक्तियों ने एल्विश यादव के सेक्टर-57 स्थित घर के बाहर दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं. उस समय एल्विश घर पर नहीं थे. गोलियां तीन मंजिला इमारत के पहले तल और स्टिल्ट क्षेत्र में लगीं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ.

 यादव का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है. हिमांशु भाऊ गैंग ने इंस्टाग्राम पर हमले की जिम्मेदारी ली, दावा किया कि एल्विश को सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए निशाना बनाया गया. गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के प्रयास, सामूहिक अपराध और आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की है.