menu-icon
India Daily

हरियाणा में कोहरे का कोहराम, हाईवे पर बसें आपस में टकराई, कई यात्री घायल

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में इजाफा देखने को मिला है. शनिवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 352डी पर कम दृश्यता के चलते तीन से चार बसें आपस में टकरा गईं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Multiple buses collide due to heavy fog on Haryana highway
Courtesy: GEMINI- प्रतिकात्मक

शनिवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 352डी पर एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर मिली. घने कोहरे के कारण दृश्यता बुरी तरह कम हो गई, जिससे कई बसों की टक्कर हो गई.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से तड़के तीन से चार बसें आपस में टकरा गईं. दुर्घटना के समय बसें रेवाड़ी से झज्जर की ओर जा रही थीं.

ग्रेटर नोएडा में कई वाहनों की टक्कर, कोई हताहत नहीं.

रविवार सुबह ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण लगभग आधा दर्जन वाहनों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

इस टक्कर के कारण राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात जाम हो गया. पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की मदद से जाम को हटाने का काम शुरू किया.

ठंड में सड़क हादसों में बढ़ोतरी

सर्दियों के मौसम में सड़क हादसों की संख्या अचानक बढ़ जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह सुबह और रात के समय घना कोहरा, कम दृश्यता और सड़कों पर नमी मानी जाती है. ठंड के कारण कई बार वाहन चालकों की प्रतिक्रिया क्षमता भी धीमी हो जाती है, जिससे समय पर ब्रेक या मोड़ लेना मुश्किल हो जाता है. हाईवे पर तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी हादसों के खतरे को और बढ़ा देती है.

सावधानी ही है सबसे बड़ा बचाव

ठंड के मौसम में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बेहद जरूरी है. कोहरे में हमेशा धीमी गति रखें और फॉग लाइट का सही इस्तेमाल करें. वाहन और आगे चल रहे वाहन के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखें. दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें, जबकि कार चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं. यात्रा से पहले वाहन की लाइट, ब्रेक और टायर की जांच करना हादसों से बचने में मददगार साबित हो सकता है.

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि घना कोहरा ही दुर्घटना का मुख्य कारण था. पुलिस ने बताया कि राजमार्ग से वाहनों को हटाने के बाद यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया.