Pragyan Ojha-RP Singh: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) में पुरुष सीनियर चयन समिति में दो नए सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा की. पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और रुद्र प्रताप सिंह (आरपी सिंह) अब टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन करेंगे. यह फैसला बीसीसीआई की चयन समिति में दो रिक्त पदों को भरने के लिए लिया गया, जिसमें पहले एस शरत और सुब्रतो बनर्जी शामिल थे.
प्रज्ञान ओझा, जिन्होंने भारत के लिए 24 टेस्ट, 8 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं ने साउथ जोन से चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन किया था. वहीं आरपी सिंह, जिनके नाम 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 मैच दर्ज हैं, ने सेंट्रल जोन से इस भूमिका के लिए आवेदन किया था. दोनों पूर्व क्रिकेटर अब अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति का हिस्सा होंगे.
2023 में पुरुष सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष बने अजीत अगरकर का कार्यकाल बीसीसीआई ने 2026 तक बढ़ा दिया है. अगरकर के नेतृत्व में यह समिति भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करती है. नई समिति में शिव सुंदर दास (ईस्ट जोन), अजय रात्रा (नॉर्थ जोन) और प्रज्ञान ओझा (साउथ जोन) के साथ-साथ आरपी सिंह (सेंट्रल जोन) शामिल होंगे.
बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के लिए कुछ खास नियम बनाए हैं. आवेदक को कम से कम 7 टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच, या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए. साथ ही आवेदक को पेशेवर क्रिकेट से कम से कम पांच साल पहले संन्यास लेना जरूरी है. इसके अलावा बीसीसीआई की किसी भी क्रिकेट समिति में कुल मिलाकर पांच साल से ज्यादा समय तक सेवा नहीं दी होनी चाहिए. इस बार प्रवीण कुमार, अमय खुरासिया, आशीष विंस्टन जैदी और शक्ति सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने भी आवेदन किया था लेकिन साक्षात्कार के बाद उन्हें चयनित नहीं किया गया.
प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह जैसे अनुभवी क्रिकेटरों के समिति में शामिल होने से भारतीय क्रिकेट टीम के चयन प्रक्रिया में नई ताजगी और विशेषज्ञता आने की उम्मीद है. दोनों खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार अनुभव रहा है और अब वे भारतीय क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाएंगे.