menu-icon
India Daily

हरियाणा में महिलाओं को हर महीने क्यों नहीं मिलेगें ₹2100? योजना की दूसरी किस्त जारी करते हुए सीएम ने बताई वजह

लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त के रूप में हरियाणा की सात लाख महिलाओं को 2100 रुपये भेजे गए हैं. अब यह राशि हर महीने नहीं बल्कि हर तीसरे महीने एक साथ दी जाएगी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
CM Nayab singh saini India daily
Courtesy: @NayabSainiBJP X account

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की दूसरी किस्त जारी कर दी है. बुधवार 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने DBT के माध्यम से सात लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 2100 रुपये की राशि भेजी. इसके साथ ही कुल 7 लाख 1 हजार 965 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान यह भी स्पष्ट किया कि अब यह राशि हर तीसरे महीने में भेजी जाएगी, न कि हर महीने.

लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत 25 सितंबर को की गई थी. इसके तहत पहली किस्त 1 नवंबर को महिलाओं के खातों में भेजी गई थी. पहले योजना के अनुसार हर महीने 2100 रुपये देने का प्रावधान था. हालांकि बाद में हिसार के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इसे साल में दो किस्तों में देने की बात कही थी. अब सरकार ने अंतिम निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर तीसरे महीने 2100 रुपये की किस्त एक साथ भेजी जाएगी, जिससे उन्हें 6300 रुपये का लाभ एक बार में मिलेगा.

सरकार ने बताए इसके फायदे?

सरकार का मानना है कि बड़ी राशि एक साथ मिलने से महिलाएं इसे बेहतर तरीके से अपने उपयोग में ला सकेंगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आवेदन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी जोर दिया. उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और आवेदन करने के बाद 24 से 48 घंटे के भीतर वेरिफिकेशन पूरा कर लिया जाता है. पात्र महिलाओं को मैसेज भेजकर लाइव फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाता है और आधार डेटा के माध्यम से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाती है.

क्या है इसका आधिकारिक एप?

इसके बाद पेंशन आईडी जारी होती है और राशि सीधे उनके खाते में भेज दी जाती है. सरकार ने बताया कि यदि किसी लाभार्थी के खाते में दूसरी किस्त नहीं आई है, तो संभव है कि दस्तावेज अधूरे हों या ईकेवाईसी पूरी नहीं हुई हो. महिलाओं को सलाह दी गई है कि वे मोबाइल एप पर जाकर लाइव फोटो के साथ ईकेवाईसी पूरी करें. इसके लिए आधिकारिक एप पर Track Application विकल्प में रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

क्या है इसका लक्ष्य?

इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की सहायता करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार की ओर से उम्मीद जताई गई है कि इस वित्तीय सहयोग से महिलाओं को अपने परिवार और व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. दूसरी किस्त जारी होने के साथ ही लाभार्थियों में खुशी का माहौल है और सरकार ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में राशि समय पर उपलब्ध कराई जाएगी.