Ambala News: हरियाणा के अंबाला में एक अफसर की दबंगई भारी पड़ गई. प्रतिष्ठित सेंट्रल फीनिक्स क्लब की बिजली सप्लाई कटवाने वाले एक्सईएन (XEN) हरीश गोयल को ऊर्जा मंत्री अनिल विज के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है. हरीश गोयल पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए निजी बदले की भावना से क्लब की बिजली कटवाई, जिससे क्लब का संचालन ठप हो गया और दर्जनों परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
शिकायत के मुताबिक, सोमवार 30 जून की देर शाम, हरीश गोयल अनुचित पोशाक (शॉर्ट्स) में सेंट्रल फीनिक्स क्लब पहुंचे. जब उन्होंने क्लब के बार में प्रवेश करने की कोशिश की, तो कर्मचारियों ने उन्हें विनम्रता से बताया कि क्लब में ड्रेस कोड अनिवार्य है और इस ड्रेस में प्रवेश की अनुमति नहीं है. इस पर अनिल गोयल भड़क गए और कर्मचारियों के साथ उदंड व्यवहार करने लगे.
ड्रेस कोड की बात मानने के बजाय हरीश गोयल ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए उसी रात क्लब की बिजली कटवा दी. उस समय क्लब में करीब 50 परिवार खाना खा रहे थे, जिससे सबको भारी असुविधा हुई. इतना ही नहीं, अनिल गोयल ने क्लब मैनेजर को फोन कर तंज कसते हुए कहा, 'क्या बात है आपकी लाइट चली गई और जेनरेटर चल रहा है, कैसा लग रहा है?'
इस मामले की शिकायत क्लब के प्रधान शैलेंद्र खन्ना (शैली) ने सीधे ऊर्जा मंत्री अनिल विज को दी. मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संज्ञान लिया और हरीश गोयल को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश जारी किए. अनिल विज ने कहा कि, 'यह एक गंभीर मामला है और लोक सेवक द्वारा ऐसा बर्ताव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'