Naseeruddin Shah: दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर अपनी बेबाक राय के कारण सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की कास्टिंग को लेकर छिड़े विवाद में उनका समर्थन किया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाओं के बाद नसीरुद्दीन ने अपनी फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दी. इसके बाद उन्होंने एक गूढ़ संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने जॉर्ज क्रिस्टोफ लिचेनबर्ग के उद्धरण का उल्लेख करते हुए लिखा, 'किसी की दाढ़ी जलाए बिना भीड़ के बीच सच्चाई की मशाल ले जाना लगभग असंभव है.' यह पोस्ट उनके विचारों और आलोचनाओं के बीच उनके दृष्टिकोण को दर्शाती है.
नसीरुद्दीन शाह ने 30 जून, 2025 को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा कर दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया था. उन्होंने लिखा, 'मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी का गंदा चालबाज विभाग उन पर हमला करने का मौका तलाश रहा है. उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया. वह फिल्म की कास्टिंग के लिए जिम्मेदार नहीं थे, निर्देशक थे. लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन है, जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है, और वह कास्ट के लिए इसलिए राजी हुआ क्योंकि उसके दिमाग में जहर नहीं भरा है. ये गुंडे जो चाहते हैं, वह भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच व्यक्तिगत बातचीत को खत्म करना है. मेरे वहां करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त हैं और कोई भी मुझे उनसे मिलने या जब भी मेरा मन करे उन्हें प्यार भेजने से नहीं रोक सकता. और जो लोग कहेंगे 'पाकिस्तान जाओ' उनके लिए मेरा जवाब है 'कैलासा जाओ'.'
इस पोस्ट में नसीरुद्दीन ने न केवल दिलजीत का बचाव किया, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच लोगों के आपसी रिश्तों को बाधित करने वालों की आलोचना भी की. उन्होंने साफ किया कि कास्टिंग का फैसला डायरेक्टर का था, और दिलजीत को इसके लिए निशाना बनाना गलत है.
नसीरुद्दीन की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई. कुछ यूजर्स ने उनके बयान को 'हिंदू विरोधी' करार दिया, जबकि कुछ ने उन्हें 'पाकिस्तान समर्थक' कहकर ट्रोल किया. एक यूजर ने उनकी डिलीट की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, 'नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन उन्होंने इसे सिर्फ सोशल मीडिया से हटाया है, अपने दिमाग से नहीं.'
सरदार जी 3 का विवाद तब शुरू हुआ, जब फिल्म के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की मौजूदगी सामने आई. 22 अप्रैल, 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के कारण भारतीय दर्शकों ने हनिया की कास्टिंग पर आपत्ति जताई. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत पर बैन लगाने और उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग की. फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया, लेकिन 27 जून, 2025 को यह विदेशों और पाकिस्तान में रिलीज हुई, जहां इसने पहले दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया.