भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई 2025 से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक घटना ने क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों की चिंता बढ़ा दी. भारतीय क्रिकेट टीम बर्मिंघम के हयात होटल में ठहरी हुई है को होटल से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है.
मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 3 बजे बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस को सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट की सूचना मिली. इस जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और सेंटेनरी स्क्वायर सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा घेरा स्थापित कर दिया. बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा, हम सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट की जांच कर रहे हैं. हमें दोपहर 3 बजे से ठीक पहले इसकी सूचना मिली थी. एहतियात के तौर पर आसपास की कई इमारतों को खाली कराया गया है. आम जनता से अनुरोध है कि इस क्षेत्र में आने से बचें.
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया और एजबेस्टन स्टेडियम को भी किले की तरह सुरक्षित किया गया. भारतीय टीम जो मंगलवार को अभ्यास सत्र के लिए मैदान पर थी को तत्काल होटल वापस भेज दिया गया. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को होटल से बाहर न निकलने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
टीम इंडिया की सुरक्षा को लेकर सतर्कता
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. इस महत्वपूर्ण टेस्ट मैच से पहले इस तरह की घटना ने न केवल खिलाड़ियों बल्कि प्रशंसकों के बीच भी चिंता पैदा कर दी है. बर्मिंघम पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है,लेकिन जांच पूरी होने तक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.