Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और मौसम बार-बार करवट ले रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज यानी 14 जुलाई को भी राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में अचानक मौसम बदल सकता है. कल की तरह आज भी आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि अगर वे घर से बाहर निकल रहे हैं, खासकर ऑफिस जाने या लौटने के समय, तो मौसम की जानकारी जरूर ले लें.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने जबरदस्त बदलाव दिखाया. रविवार सुबह तक जहां तेज धूप और उमस लोगों को बेहाल कर रही थी, वहीं दोपहर बाद मौसम ने रुख बदला और करीब 3 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि कई सड़कों पर जलभराव हो गया और ट्रैफिक ठप हो गया. मौसम विभाग ने भी स्थिति को देखते हुए अचानक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था. साथ ही तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बूंदाबांदी के साथ-साथ तेज ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. हालांकि दिन में धूप भी निकल सकती है, जिससे उमस में इजाफा होगा. कुल मिलाकर, लोगों को आज भी गर्मी और नमी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी किसी भी समय तेज आंधी और बारिश शुरू हो सकती है. यह बारिश काफी तेज हो सकती है, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन सकती है. ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है.
आईएमडी के मुताबिक, यह मौसम 19 जुलाई तक इसी तरह बना रहेगा. बादल, हल्की धूप, उमस और बीच-बीच में तेज बारिश का सिलसिला चलता रहेगा. बारिश के इस दौर में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा जैसे इलाकों में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है.