menu-icon
India Daily

Delhi News: दिल्ली को मिलेगा नया रिवरफ्रंट और एलिवेटेड रोड, CM रेखा गुप्ता ने किए बड़े ऐलान

दिल्ली में जल्द ही मुनक नहर के किनारे एक खूबसूरत रिवरफ्रंट बनाया जाएगा, जिससे लोगों को घूमने और टहलने की नई जगह मिलेगी. इसके साथ ही इंद्रलोक से दिल्ली बॉर्डर तक एलिवेटेड रोड बनने से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और आउटर-इनर रिंग रोड की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

princy
Edited By: Princy Sharma
Delhi News: दिल्ली को मिलेगा नया रिवरफ्रंट और एलिवेटेड रोड, CM रेखा गुप्ता ने किए बड़े ऐलान
Courtesy: Pinterest

CM Rekha Gupta: दिल्लीवासियों के लिए एक खुशखबरी है! राजधानी को जल्द ही एक नया टूरिस्ट स्पॉट और बेहतर ट्रैफिक कनेक्टिविटी मिलने वाली है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को ऐलान किया कि मुनक नहर के किनारे नया रिवरफ्रंट बनाया जाएगा, जो न केवल सुंदर दिखेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए घूमने और टहलने की बेहतरीन जगह बनेगा.

रेखा गुप्ता ने बताया कि मुनक नहर के ऊपर जल्द ही एक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण शुरू होगा, जो इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक फैला होगा. इससे शालीमार बाग और आसपास के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और आउटर व इनर रिंग रोड की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इस योजना के तहत नहर के दोनों ओर सड़क और ऊपर एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी.

नई सीवर लाइन के निर्माण का उद्घाटन 

मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के पीतमपुरा में 60 लाख की लागत से नई सीवर लाइन के निर्माण का उद्घाटन किया. साथ ही एक कॉलोनी की सड़क का भी उद्घाटन हुआ. उन्होंने बताया कि इलाके में जल्द ही 91 लाख की लागत से अन्य गलियों का विकास कार्य शुरू होगा. इस दौरान उन्होंने प्रेमबाड़ी पुल से सिंगलपुर गांव तक सड़क चौड़ीकरण के काम का निरीक्षण भी किया और जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

15 नए 'आरोग्य मंदिर' खोले जाएंगे

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में 15 नए 'आरोग्य मंदिर' खोले जा रहे हैं, जो लोगों को प्राइमरी हेल्थकेयर की सुविधा देंगे. साथ ही मैक्स अस्पताल के पास वर्षों से अधूरा पड़ा भवन अब सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाएगा. रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि हर ब्लॉक में नई जल पाइपलाइन और सीवर लाइनें डाली जा रही हैं ताकि सड़क बनने से पहले ही सभी बुनियादी समस्याओं का समाधान हो सके.