menu-icon
India Daily

दिल्लीवाले ध्यान दें! कावंड यात्रा की वजह से तीन दिनों तक इन रास्तों से न करें सफर, एडवाइजरी जारी

दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर 21 जुलाई सुबह 8 बजे से 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक कई अहम सड़कों पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा. कांवड़ियों की संख्या में तेजी से इज़ाफा होने के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Delhi Police Traffic Advisory

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में हरिद्वार से कांवड़ ला रहे शिवभक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार से इसमें और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और विभिन्न थानों की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. खासतौर पर रिंग रोड, मथुरा रोड, रोहतक रोड, नजफगढ़ रोड, एनएच-24, एनएच-44 और हरी रिंग रोड पर कांवड़ यात्रियों की भारी आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत की गई है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 21 जुलाई 2025 की सुबह 8 बजे से लेकर 23 जुलाई 2025 की सुबह 8 बजे तक कई मुख्य मार्गों पर यातायात को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. इन दिनों कांवड़ियों की सबसे अधिक भीड़ रहने की संभावना है. दिल्ली से हरियाणा और राजस्थान की ओर जाने वाले कांवड़िए भी राजधानी से होकर गुजरेंगे. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अतिरिक्त समय लेकर सफर करें या ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाए गए सही रास्तों का उपयोग करें। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट जारी कर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

कौन-कौन सी सड़कें रहेंगी बंद?

  • केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी (बाएं कैरिजवे) तक जीटी रोड
  • अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा तक जीटी रोड
  • सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर
  • आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर
  • जीटी रोड से विवेक विहार अंडरपास
  • स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक (जीटी रोड की ओर)
  • पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक

ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

  • आईएसबीटी की ओर जाने के लिए केशव चौक अंडरपास से मौजपुर की ओर जाएं या श्याम चौक से स्वामी दयानंद मार्ग, विकास मार्ग या मास्टर प्लान रोड का उपयोग करें.
  • सीलमपुर टी-पॉइंट से यातायात के लिए वज़ीराबाद रोड की ओर रोड नंबर 66 का उपयोग करें.
  • धरमपुरा टी-पॉइंट से वज़ीराबाद रोड या केशव चौक अंडरपास से विकास मार्ग की ओर जाएं.
  • पुराने लोहे के पुल से जीटी रोड की ओर जाने के लिए कैलाश नगर और गांधी नगर की ओर पुस्ता रोड का प्रयोग करें.
  • शास्त्री पार्क पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क से रोड नंबर 66 या केशव चौक अंडरपास से विकास मार्ग की ओर जाएं.
  • खजूरी चौक से जीटी रोड की ओर जाने वाला यातायात वजीराबाद रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
  • सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर के लिए रोड नंबर 56 की ओर जाने वाले अंडरपास का प्रयोग करें.
  • आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाने के लिए सीमापुरी की ओर अंडरपास का उपयोग करें.
  • जीटी रोड से विवेक विहार जाने के लिए अप्सरा बॉर्डर मार्ग और फिर रोड नंबर 56 का उपयोग करें.
  • स्वामी दयानंद मार्ग से विकास मार्ग या एनएच-9 का उपयोग करें.
  • पुस्ता रोड से NH-9 या रिंग रोड का उपयोग करें.

 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपील

  • अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं.
  • भीड़भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.
  • ट्रैफिक दिशानिर्देशों का पालन कर यात्राओं को सुगम और सुरक्षित बनाएं.
  • प्रशासन के साथ सहयोग करें.

ट्रैफिक को लेकर सतर्कता बेहद जरूरी

दिल्ली में कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक को लेकर सतर्कता बेहद जरूरी है. यातायात को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है. समय पर घर से निकलें, ट्रैफिक अपडेट्स पर नज़र रखें और प्रशासन की सलाहों का पालन करें.