menu-icon
India Daily

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय लॉटरी घोटाले का भंडाफोड़: 2 नाइजीरियाई सहित 6 गिरफ्तार, लोगों को ऐसे लगाते थे चूना

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह फर्जी लॉटरी, उपहार, और पुरस्कार योजनाओं के जरिए भारतीय नागरिकों को ठग रहा था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
International lottery scam busted in Delhi: 6 arrested including 2 Nigerians,

दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया. इस गिरोह के 6 सदस्यों, जिसमें 2 नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह फर्जी लॉटरी, उपहार, और पुरस्कार योजनाओं के जरिए भारतीय नागरिकों को ठग रहा था.

 गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों में शाहिद रजा (45), शाहरुख खान (23), विकास (25), राकेश उर्फ लालू (22), और नाइजीरियाई नागरिक शेड्रैक ओनैनोर (29) व संडे जॉन उर्फ लिबर्टी (40) शामिल हैं. डीसीपी (क्राइम ब्रांच) विक्रम सिंह ने बताया, “7 जुलाई को फर्जी ऑनलाइन लॉटरी और उपहार योजनाओं के जरिए ठगी करने वाले गिरोह की सूचना मिली. निगरानी के बाद शाहिद रजा को दिल्ली के पंजाबी बाग से 3.63 लाख रुपये नकद, 9 एटीएम कार्ड, और आपत्तिजनक डेटा वाला मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया. उनकी पूछताछ से भारतीय और नाइजीरियाई नागरिकों के गहरे नेटवर्क का खुलासा हुआ.”

लोगों को ऐसे ठगता था गिरोह

पुलिस के अनुसार, नाइजीरियाई मास्टरमाइंड शेड्रैक और संडे ने फर्जी लॉटरी और पुरस्कारों के जरिए लोगों को लुभाया. पीड़ितों से पैसे फर्जी खातों में ट्रांसफर करवाए जाते थे, जिन्हें भारतीय सहयोगी निकालते और डिलीवर करते थे. शाहिद और शाहरुख नकदी संभालते थे, जिसमें शाहिद 15% कमीशन रखकर बाकी राशि नाइजीरियाई आरोपियों को देता था. शाहरुख UPI ट्रांसफर और फर्जी खातों का प्रबंधन करता था. विकास और राकेश ने फर्जी आधार कार्ड और सिम कार्ड के जरिए 20 बैंक खाते खोले.

 जब्त सामग्री और पृष्ठभूमि

पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, 3.63 लाख रुपये नकद, आधार, पैन कार्ड, चेकबुक, और पासबुक जब्त किए. शेड्रैक 2018 से अवैध रूप से भारत में रह रहा था, जबकि संडे का बिजनेस वीजा 2024 में समाप्त हो गया. शाहिद पहले सऊदी अरब में काम करता था और बाद में दिल्ली में फल बेचता था. शाहरुख, विकास, और राकेश बरेली से हैं और कम पढ़े-लिखे हैं.

 कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने बताया, “सभी छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.” जांच अभी जारी है.