हर साल सावन के महीने में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जाती हैं. हजारों की संख्या में शिव भक्त उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से पैदल हरिद्वार, गंगोत्री या गौमुख से गंगाजल लेकर अपने घरों की ओर लौटते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खास अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आगरा कैनाल रोड- जो कालिंदी कुंज से फरीदाबाद को जोड़ती है को 21 जुलाई से 23 जुलाई तक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान किसी भी तरह के निजी या व्यावसायिक वाहन को इस रास्ते से गुजरने की अनुमति नहीं होगी. कांवड़ियों की भारी आवाजाही और उनकी सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस रूट पर लगातार श्रद्धालु चलेंगे, इसी वजह से इसे पूरी तरह खाली रखा जाएगा.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 20, 2025
In connection with heavy Kanwar Yatra movement, Agra Canal Road (Kalindi Kunj to Faridabad) will remain closed from 21.07.2025 to 23.07.2025.
Traffic congestion expected on Kalindi Kunj–Yamuna Bridge Road. Use alternate routes via Road No.13 & Mathura… pic.twitter.com/lxvV4pVFRM
ट्रैफिक विभाग ने जनता से अपील की है कि यात्रा के दौरान कालिंदी कुंज-यमुना ब्रिज रोड पर जाने से बचें क्योंकि वहां पर भी यातायात दबाव काफी अधिक रहेगा. इसके बजाय वैकल्पिक रास्ते जैसे रोड नंबर 13 और मथुरा रोड का इस्तेमाल करें. पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहेंगे और हर पल अपडेट भी दिए जाएंगे. वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे ट्रैफिक संकेतों और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें ताकि कोई असुविधा न हो.