menu-icon
India Daily

दिल्ली-फरीदाबाद आने जाने वालों के लिए बुरी खबर, कांवड़ यात्रा के चलते बंद रहेगा कालिंदी कुंज रोड

कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़भाड़ के मद्देनजर प्रशासन ने 21 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक कालिंदी कुंज से फरीदाबाद तक आगरा कैनाल रोड को पूरी तरह बंद रखने का फैसला किया है. इस अवधि में कालिंदी कुंज-यमुना ब्रिज रोड पर भी जाम की आशंका जताई जा रही है. लोगों को वैकल्पिक मार्गों जैसे रोड नंबर 13 और मथुरा रोड से यात्रा करने की सलाह दी गई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
kanwad yatra
Courtesy: web

हर साल सावन के महीने में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जाती हैं. हजारों की संख्या में शिव भक्त उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से पैदल हरिद्वार, गंगोत्री या गौमुख से गंगाजल लेकर अपने घरों की ओर लौटते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खास अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आगरा कैनाल रोड- जो कालिंदी कुंज से फरीदाबाद को जोड़ती है को 21 जुलाई से 23 जुलाई तक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान किसी भी तरह के निजी या व्यावसायिक वाहन को इस रास्ते से गुजरने की अनुमति नहीं होगी. कांवड़ियों की भारी आवाजाही और उनकी सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस रूट पर लगातार श्रद्धालु चलेंगे, इसी वजह से इसे पूरी तरह खाली रखा जाएगा.

इन मार्गों का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक विभाग ने जनता से अपील की है कि यात्रा के दौरान कालिंदी कुंज-यमुना ब्रिज रोड पर जाने से बचें क्योंकि वहां पर भी यातायात दबाव काफी अधिक रहेगा. इसके बजाय वैकल्पिक रास्ते जैसे रोड नंबर 13 और मथुरा रोड का इस्तेमाल करें. पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहेंगे और हर पल अपडेट भी दिए जाएंगे. वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे ट्रैफिक संकेतों और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें ताकि कोई असुविधा न हो.