menu-icon
India Daily

दिल्ली में इंटरनेशनल ठग गिरोह का पर्दाफाश, भारतीय-नाइजीरियाई गैंग से बरामद हुई नकदी, ATM कार्ड और मोबाइलों की भरमार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें भारतीय और नाइजीरियाई नागरिक शामिल थे. इस ऑपरेशन में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त की गई हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
 Delhi Crime Branch DCP Vikram Singh informs
Courtesy: web

देशभर में फैले एक धोखाधड़ी रैकेट का दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. इस गिरोह में भारतीयों के साथ विदेशी नागरिक भी शामिल थे, जो ऑनलाइन माध्यम से लोगों को ठगते थे. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान सात आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें दो नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं.

डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने इस रैकेट को पकड़ने के लिए विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई की. जांच में सामने आया कि ये आरोपी सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिये लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसे ठगते थे. गिरोह के सदस्य देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले हुए थे और तकनीकी तरीके से लोगों को निशाना बनाते थे. अब तक पांच भारतीय और दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

जांच में बरामद हुआ भारी सामान

पुलिस ने इस गिरोह के पास से ₹3.63 लाख की नकदी, 9 एटीएम कार्ड, 9 मोबाइल फोन, 6 बैंक पासबुक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि ये सभी उपकरण और दस्तावेज ठगी के काम में इस्तेमाल किए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और आगे की जांच जारी है.