menu-icon
India Daily

दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर 28 अक्टूबर तक नहीं मिलेगेी प्लेटफॉर्म टिकट, दिवाली के मौके पर रेलवे का बड़ा फैसला

दिल्ली और आसपास के इलाकों में स्थित पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है. यह व्यवस्था 15 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक लागू रहेगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi railway stations
Courtesy: Social Media

Delhi railway stations: दिवाली का सीजन नजदीक आते ही भारतीय रेलवे हमेशा व्यस्त हो जाता है. इस बार दिवाली और छठ जैसे बड़े पर्वों को देखते हुए यात्रियों की भारी आमद का अनुमान लगाया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखकर उत्तरी रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिससे स्टेशनों पर अव्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. दिल्ली और आसपास के इलाकों में स्थित पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है. यह व्यवस्था 15 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक लागू रहेगी.

जिन स्टेशनों पर यह प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद शामिल हैं. ये सभी स्टेशन दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के व्यस्ततम केंद्र हैं, जहां रोजाना लाखों यात्री आते-जाते हैं. उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहारी मौसम में यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होता है, जिससे प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ जमा हो जाती है. 

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोकने से केवल जरूरी यात्रियों को ही प्रवेश मिलेगा, जिससे स्टेशन परिसर में जगह बनेगी और दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा. विशेष रूप से 17, 18 और 23 अक्टूबर को सबसे अधिक भीड़ की संभावना जताई गई है, क्योंकि ये तारीखें दिवाली और छठ पूजा से जुड़ी हुई हैं. इन दिनों लाखों लोग अपने घरों को लौटते हैं, जिससे ट्रेनें और स्टेशन पैक हो जाते हैं.

विशेष छूट और सुविधाएं

हालांकि, यह प्रतिबंध सभी के लिए सख्त नहीं है. वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं या अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के साथ आने वाले सहायक प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर संपर्क करना होगा. रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को त्योहारों के मौसम में चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में ठीक से सफाई पक्का करने का निर्देश दिया है, क्योंकि इनमें आम तौर पर लंबे समय से इस्तेमाल न होने वाले स्पेयर कोच होते हैं.