menu-icon
India Daily

दिल्ली: महिला के हाथ से छूटा पिटबुल, 6 साल के बच्चे का कान नोंचकर किया अलग, वीडियो देखकर सहम जाएंगे

दिल्ली के प्रेम नगर में पिटबुल कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर हमला कर उसका कान काट लिया. बच्चा सफदरजंग अस्पताल में इलाजरत है

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Pitbill attack india daily
Courtesy: social media

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में रविवार 23 नवंबर की शाम को एक डरावना हादसा हुआ. छह साल का बच्चा गली में खेल रहा था तभी पिटबुल कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. 

हमले में बच्चे का कान कट गया और उसे गंभीर चोटें आईं. माता-पिता ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों के बीच सुरक्षा और पालतू जानवरों के नियंत्रण को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है.

घटना की पूरी जानकारी

घटना रविवार 23 नवंबर की शाम 05:38 बजे हुई. प्रेम नगर पुलिस स्टेशन में पीसीआर कॉल आई कि एक बच्चा पिटबुल कुत्ते के हमले में घायल है. बच्चा गली में खेल रहा था, तभी राजेश पाल के पालतू पिटबुल ने उस पर अचानक हमला किया. बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ और उसका दायां कान पूरी तरह कट गया. आसपास के लोग और माता-पिता ने मिलकर बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

घायल बच्चे का इलाज

बच्चे को पहले रोहिणी के बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर चोटों के कारण उसे उच्च केंद्र में रेफर किया गया और बाद में सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. बच्चे का इलाज फिलहाल जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि समय पर अस्पताल पहुंचाने से बच्चे की जान बच गई. इस घटना ने सभी को पालतू जानवरों की सुरक्षा और निगरानी की अहमियत समझा दी.

आरोपी और पालतू कुत्ता

मौके पर यह जानकारी मिली कि पिटबुल कुत्ता राजेश पाल का पालतू है. इसे लगभग 1.5 साल पहले उसका बेटा सचिन पाल लाया था. आरोपी राजेश पाल को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. कुत्ते के नियंत्रण में लापरवाही ने यह भयावह घटना अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित के पिता दिनेश का बयान लेकर कर मामला दर्ज किया है.

कान काटने का हादसा

इस हमले में बच्चे का दाहिना कान पूरी तरह से कट गया. माता-पिता और पड़ोसियों ने मिलकर बच्चे को बचाया. बच्चे की हालत गंभीर थी, जिसके चलते उसे उच्च स्तरीय अस्पताल में भेजा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसने लोगों के बीच डर और चिंता पैदा कर दी है.

पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई

इस संबंध में प्रेम नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 291/125(b) और 289/338 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी राजेश पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बच्चे का Medico-Legal Case (MLC) तैयार किया और आगे की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पालतू जानवरों के लिए कड़ी निगरानी जरूरी है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.