Triple Murder Case: दिल्ली के करावल नगर में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जिसने अपनी पत्नी जया श्री और पांच- सात साल की 2 बेटियों की हत्या कर दी.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कपल के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद प्रदीप ने यह अपराध किया. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रदीप की तलाश शुरू कर दी है. इसके अलावा, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.ANI ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया, 'दिल्ली के करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच व सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी है. आरोपी फरार है.'
दिल्ली के करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पाँच और सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी। आरोपी फरार है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2025Also Read
- हरियाणा में मानसून पकड़ेगी रफ्तार, इन जिलों में होगी झमाझम बरसात; पढें अगले 5 दिन का वेदर अपडेट
- Indian Railways discount scheme: रेलवे का फेस्टिवल तोहफा, राउंड ट्रिप टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट, त्योहारों में सफर होगा और सस्ता
- रियान पराग नहीं! अगर संजू सैमसन ने छोड़ा राजस्थान का साथ, तो 23 साल यह खिलाड़ी बनेगा टीम का कप्तान
इस घटना ने दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड की भयावह यादें ताजा कर दी हैं, जहां एक व्यक्ति ने पिछले साल दिसंबर में अपने माता-पिता और बहन कीहत्या कर दी थी. बाद में, आरोपी 20 वर्षीय अर्जुन ने कबूल किया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या इसलिए की क्योंकि उसके माता-पिता ने उसकी बहन को अपनी संपत्ति का एकमात्र वारिस बनाया था.
दिसंबर में तीनों राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के शव देवली गांव स्थित उनके घर पर मिले थे. इससे पहले, अर्जुन ने दावा किया था कि उसने ही उनके शव देखे थे और पुलिस को फोन किया था. हालांकि, पुलिस को यकीन था कि यह लूट, सेंधमारी या जबरन घर में घुसने का मामला नहीं था.