menu-icon
India Daily

Indian Railways discount scheme: रेलवे का फेस्टिवल तोहफा, राउंड ट्रिप टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट, त्योहारों में सफर होगा और सस्ता

रेलवे का कहना है कि इस योजना का मकसद त्योहारों के सीजन में ट्रेनों के दोनों तरफ के उपयोग को संतुलित करना है. अक्सर त्योहारों में एक तरफ की बुकिंग ज्यादा होती है और वापसी में सीटें खाली रहती हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Indian Railway new rule
Courtesy: Pinterest

Indian Railways discount scheme: त्योहारों के मौसम में ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने एक खास तोहफा दिया है. इंडियन रेलवे ने ‘राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम’ की घोषणा की है, जिसके तहत आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर रिटर्न जर्नी के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी. यह सुविधा फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की जाएगी ताकि इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन किया जा सके.

रेलवे का कहना है कि इस योजना से त्योहारों में बढ़ने वाली भीड़ को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा और ट्रेनों का दोनों तरफ से अधिकतम इस्तेमाल होगा. 14 अगस्त 2025 से शुरू हो रही यह योजना विशेष तिथियों के लिए लागू होगी, जहां ‘कनेक्टिंग जर्नी फीचर’ के जरिए राउंड ट्रिप टिकट बुक किए जा सकेंगे. यात्रियों के लिए यह न सिर्फ किराए में बचत का मौका है, बल्कि बुकिंग की झंझट से भी छुटकारा दिलाने वाला ऑफर है.

कैसे काम करेगी स्कीम?

इस योजना के तहत पहले यात्रा (Onward Journey) का टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की तारीखों के लिए बुक करना होगा. इसके बाद वापसी (Return Journey) का टिकट 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच की तारीखों के लिए ‘कनेक्टिंग जर्नी फीचर’ के जरिए बुक किया जा सकेगा.

कौन मिलेगा छूट का फायदा?

  • दोनों तरफ का टिकट एक ही यात्री के नाम पर होना चाहिए.
  • दोनों टिकट कन्फर्म होने चाहिए.
  • छूट केवल रिटर्न जर्नी के बेस किराए पर दी जाएगी, अन्य शुल्क जैसे सर्विस चार्ज या टैक्स पर नहीं.
  • रिटर्न टिकट बुकिंग के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड लागू नहीं होगा.

रेलवे का उद्देश्य

रेलवे का कहना है कि इस योजना का मकसद त्योहारों के सीजन में ट्रेनों के दोनों तरफ के उपयोग को संतुलित करना है. अक्सर त्योहारों में एक तरफ की बुकिंग ज्यादा होती है और वापसी में सीटें खाली रहती हैं. इस स्कीम से यात्रियों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ रेलवे को संसाधनों का बेहतर उपयोग करने का मौका मिलेगा.

आगे की संभावनाएं

अगर यह योजना सफल रहती है और यात्रियों की प्रतिक्रिया सकारात्मक आती है, तो इसे अन्य मार्गों और सालभर के लिए भी लागू किया जा सकता है. फिलहाल यह त्योहारों के सीजन के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट है.