Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए एक बड़ा बदलाव होने की खबर सामने आ रही है. टीम के कप्तान संजू सैमसन ने फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि वह अब उनके साथ नहीं रहना चाहते. IPL 2025 मेगा-नीलामी से पहले RR ने संजू को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था लेकिन अब उनका भविष्य अनिश्चित है. फ्रेंचाइजी के पास यह फैसला करने का अधिकार है कि वे संजू को रिलीज करेंगे या नहीं.
आमतौर पर अगर कोई खिलाड़ी टीम छोड़ना चाहता है, तो फ्रेंचाइजी उसे रिलीज कर देती है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर संजू ने RR का साथ छोड़ा, तो उनकी जगह कप्तान कौन होगा? फैंस को लग सकता है कि रियान पराग अगले कप्तान होंगे लेकिन खबरें कुछ और ही कह रही हैं.
संजू सैमसन 2013 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे. 2018 में मेगा-नीलामी के बाद वह फिर से RR में लौटे और 2021 में टीम के कप्तान बने. उनकी कप्तानी में RR ने 2022 में IPL फाइनल खेला. हालांकि, वे डेब्यूटेंट गुजरात टाइटंस से हार गए. संजू RR के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 149 मैचों में 4027 रन बनाए. उनकी कप्तानी में टीम ने 67 में से 33 मैच जीते. लेकिन अब संजू का RR से रिश्ता खत्म होने की कगार पर है.
संजू के जाने की स्थिति में फैंस को लग रहा था कि रियान पराग, जो 2019 से RR के साथ हैं और IPL 2025 में कुछ मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, अगले कप्तान होंगे. हालांकि, रेवस्पोर्टज की रिपोर्ट की मानें तो 23 साल के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. यशस्वी ने भले ही सीनियर क्रिकेट में कप्तानी न की हो लेकिन उनकी प्रतिभा और भारतीय टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें इस रेस में आगे रखता है.
यशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट और टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और शांत स्वभाव ने उन्हें क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम बनाया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यशस्वी भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान भी बन सकते हैं.