menu-icon
India Daily

Delhi Fire: संसद के पास सांसदों के क्वार्टर में भीषण आग, मचा हड़कंप; मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Delhi Fire: दिल्ली के बीडी मार्ग स्थित सांसदों के आवास ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार को भीषण आग लग गई. आग ऊपरी मंजिल में लगी थी और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Fire breaks out at MPs quarters
Courtesy: @PTI_News

Delhi Fire: दिल्ली के बीडी मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार को भीषण आग लग गई. यह बहुमंजिला इमारत लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का आधिकारिक आवास है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें ऊपर की मंजिलों से उठती दिखीं. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट को वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटित किया था. यह परिसर संसद भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है और यहां कई सांसद रहते हैं. आग लगने के बाद इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दमकल विभाग की टीम ने इमारत से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया.

दिल्ली सरकार पर उठे सवाल

घटना के बाद सोशल मीडिया पर राजनीति भी शुरू हो गई. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने एक्स प्लेटफॉर्म पर दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग लगी है, जहां सभी राज्यसभा सांसद रहते हैं. यह इमारत संसद से मात्र 200 मीटर दूर है. आग लगने के 30 मिनट बाद भी कोई फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची. बार-बार कॉल करने के बावजूद दमकल की गाड़ियां नहीं आईं. दिल्ली सरकार को शर्म आनी चाहिए.'

मंजिल के ऊपरी हिस्से में लगी आग

अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. दमकल विभाग के अनुसार, आग ऊपरी मंजिल के एक हिस्से में लगी थी जिसे नियंत्रित करने में समय लगा. आग बुझाने के लिए आसपास के फायर स्टेशनों से अतिरिक्त गाड़ियां भेजी गईं. अधिकारी पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं ताकि आग के कारणों का पता लगाया जा सके.