menu-icon
India Daily

दिल्ली बनी 'गैस चैंबर', घुटने लगा दिल्लीवालों का दम, इन 11 इलाकों में AQI 400 पार

दिल्ली में प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है. नौवें दिन भी हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई और कई जगहों पर AQI 400 के पार चला गया. जहरीली धुंध और गिरते तापमान ने राजधानी की परेशानी बढ़ा दी है.

babli
Edited By: Babli Rautela
दिल्ली बनी 'गैस चैंबर', घुटने लगा दिल्लीवालों का दम, इन 11 इलाकों में AQI 400 पार
Courtesy: Social media

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को भी दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई और AQI 370 तक पहुंच गया है. यह लगातार नौवां दिन है जब दिल्ली का औसत AQI 300 से ऊपर बना हुआ है. जहरीली धुंध, गिरते तापमान और कम हवा की गति ने मिलकर राजधानी को गैस चैंबर जैसा बना दिया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड CPCB के आंकड़ों के अनुसार, 38 निगरानी स्टेशनों में से 11 स्टेशनों ने शनिवार को AQI ‘गंभीर’ श्रेणी यानी 400 से अधिक दर्ज किया. इसका मतलब है कि वहां की हवा सांस लेने लायक भी नहीं रही. डीटीयू, बवाना, आनंद विहार, मुंडका, नरेला, रोहिणी और विवेक विहार जैसे इलाकों में AQI 400 पार पहुंच गया, जिससे लोगों की सेहत पर बड़ा खतरा बढ़ गया है.

घुटने लगा दिल्लीवालों का दम

दिल्ली की हवा पिछले एक हफ्ते से बेहद खराब स्तर पर टिकी हुई है. CPCB के अनुसार, 

  • सोमवार को AQI-351
  • मंगलवार को AQI-374
  • बुधवार को AQI-392
  • बृहस्पतिवार को AQI-391
  • शुक्रवार को AQI-374
  • शनिवार को AQI-370
  • रविवार को AQI- 370

इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है. बल्कि कई इलाकों में हालात लगातार गंभीर बन रहे हैं.

AQI का स्तर और उसका असर क्या है

CPCB के मानकों के अनुसार

  • AQI 0 से 50-अच्छा
  • AQI 51 से 100-संतोषजनक
  • AQI 101 से 200-मध्यम
  • AQI 201 से 300-खराब
  • AQI 301 से 400-बेहद खराब
  • AQI 401 से 500-गंभीर

आज दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचने का मतलब है कि वहां के लोगों की सेहत पर सीधा असर पड़ सकता है. जहरीली हवा से सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन, सीने में भारीपन, अस्थमा और हार्ट पेशेंट्स के लिए बड़ा खतरा जैसी दिक्कतें तेजी से बढ़ सकती हैं.

क्यों बढ़ रहा है दिल्ली में जहरीला धुंध?

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते कारणों में

  • पराली जलना
  • वाहनों से निकला धुआं
  • इंडस्ट्रियल पोल्यूशन
  • निर्माण स्थल की धूल
  • ठंडी हवा का नीचे रुक जाना
  • कम हवा की गति

Topics