देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का अपडेट हर सुबह 6 बजे जारी किया जाता है. 23 नवंबर को भी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने नई रेट लिस्ट जारी कर दी है. आज कई शहरों में तेल के दाम घटे हैं जिससे वाहन चालकों को राहत मिली है. वहीं कुछ शहरों में मामूली तेजी भी दर्ज की गई है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में आज कीमतें स्थिर रहीं जबकि चेन्नई, गुरुग्राम, नोएडा और पटना जैसे शहरों में कटौती दर्ज की गई.
आज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, लखनऊ और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया. दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर के स्थिर भाव पर ही उपलब्ध है. मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 105.41 और डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर के रेट पर ही जारी है.
आज कई प्रमुख शहरों में तेल की कीमतों में कटौती देखने को मिली.
कुछ शहरों में तेल की कीमतें बढ़ीं भी हैं.
तेल की बढ़ती कीमतों ने इन शहरों में वाहन मालिकों की जेब पर हल्का असर डाला है.