menu-icon
India Daily

भरभराकर गिरे सोने के रेट, कम हुआ 24K का भाव, जानें आपके शहर में कितने का मिल रहा है एक तोला गोल्ड

सोना और चांदी के दाम आज फिर बदल गए हैं. 24K से लेकर 14K तक सभी कैटेगरी में नई रेट लिस्ट जारी की गई है. जानिए आज 23 नवंबर 2025 को सोना कितने का मिल रहा है और कहां तक गिरा चांदी का भाव.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold Silver Price  -India Daily
Courtesy: X

भारत में सोना और चांदी की कीमतों में रोजाना उतार–चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी तेजी आती है तो कभी अचानक भारी गिरावट. 23 नवंबर को इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन IBJA ने बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने का भाव 1,23,146 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया. चांदी की कीमत भी घटकर 1,51,129 रुपये प्रति किलो पहुंच गई. शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहने के कारण दोनों दिन यही भाव मान्य रहेंगे.

दिल्ली में भी सोने और चांदी के दाम गिरे. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार राजधानी में सोना गिरकर 1,26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,56,000 रुपये प्रति किलो दर्ज हुई.

आज के सोने चांदी के ताजा भाव

IBJA के अनुसार आज 23 नवंबर को सोने और चांदी की कीमतें इस प्रकार हैं.

  • सोना 24 कैरेट. 1,23,146 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 23 कैरेट. 1,22,653 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 22 कैरेट. 1,12,802 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 18 कैरेट. 92,360 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 14 कैरेट. 72,040 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी 999. 1,51,129 रुपये प्रति किलो

पिछले दिन कितना बदला सोना और चांदी का दाम

शनिवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 600 रुपये टूट गए. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया. उसी तरह चांदी की कीमतें भी 2,000 रुपये की गिरावट के साथ 1,56,000 रुपये प्रति किलो दर्ज की गईं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.38 प्रतिशत फिसलकर 4061.91 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 2.13 प्रतिशत गिरकर 49.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

एमसीएक्स में गिरावट का दौर जारी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर भी सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई हैं. दिसंबर डिलिवरी वाले सोना अनुबंध का वायदा भाव 355 रुपये टूटकर 1,22,372 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 10,453 लॉट का कारोबार हुआ. चांदी के दिसंबर वायदा अनुबंध में 2,111 रुपये की बड़ी गिरावट देखी गई और दाम 1,52,040 रुपये प्रति किलो पर आ गए. वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स गोल्ड भी 0.14 प्रतिशत गिरकर 4,054.46 डॉलर प्रति औंस पर रहा. चांदी का फ्यूचर प्राइस करीब दो प्रतिशत गिरावट के साथ 49.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ.

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

सोने और चांदी की कीमतों पर सबसे ज्यादा प्रभाव ग्लोबल सेंटिमेंट और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का पड़ता है.

ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने बताया कि US जॉब्स डेटा उम्मीद से ज्यादा बेहतर आया है. इससे साफ हो गया है कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में ब्याज दरें कम नहीं करेगा.

  • जब ब्याज दरें कम होने की उम्मीद कम होती है, तो सोना कमजोर पड़ता है और निवेशक डॉलर की ओर रुख करते हैं.
  • US लेबर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में बताया गया कि सितंबर में नॉन फार्म पेरोल 119000 बढ़े, जो अनुमान से कहीं ज्यादा हैं.
  • इसका सीधा असर सोने के दाम पर पड़ा और ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमतों में गिरावट आने लगी.