menu-icon
India Daily

चंद्रमा और बुध का बड़ा गोचर, लक्ष्मी नारायण योग में इन 5 राशियों की खुल जाएगी किस्मत

23 नवंबर 2025 को शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है. चंद्रमा का धनु और फिर मकर राशि में गोचर कई राशियों के लिए बड़ा लाभ देने वाला है. जानें आज सभी 12 राशियों का हाल.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Rashifal -India Daily
Courtesy: India Daily

आज का दिन ग्रहों की खास चाल के कारण बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. चंद्रमा मूल नक्षत्र से धनु और फिर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही बुध वक्री होकर तुला राशि में आएंगे. शुक्र और बुध की यह युति लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण कर रही है. इस योग का असर कई राशियों पर शुभ रूप से पड़ेगा और आर्थिक लाभ, पारिवारिक सुख, मान सम्मान में बढ़ोतरी जैसे शुभ परिणाम मिलेंगे.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सफलता से भरा रहेगा. चंद्रमा और बुध का शुभ गोचर काम में तरक्की देगा. परिवार के साथ शाम का समय खुशहाल रहेगा. इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा और अटका काम पूरा हो सकता है. कारोबार में लाभ होने के योग हैं.

वृषभ राशि

आज वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र बुध की युति लाभदायक रहेगी. प्रॉपर्टी में निवेश का दिन शुभ है. नौकरी करने वालों को नया अवसर मिल सकता है. परिवार और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूल है. पेंडिंग काम पूरा होगा. फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को आज दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलेगा. बिजनेस में फायदा होगा. शाम का समय बेहद अनुकूल रहेगा. सेहत में थोड़ी नरमी रह सकती है, सावधानी रखें.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा. पिता का सहयोग मिलेगा. गिफ्ट आइटम का व्यापार करने वालों को फायदा हो सकता है. ससुराल पक्ष के मामलों में सावधानी रखें.

कन्या राशि 

आज कन्या राशि वालों को अपनी मेहनत का फल मिलेगा. नई कमाई के अवसर मिलेंगे. दुश्मन भी आपकी ऊर्जा देखकर पस्त होंगे. शिक्षा क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

तुला राशि

तुला राशि में बुध के प्रवेश से लाभ के योग बनेंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. ससुराल पक्ष से लाभ मिलेगा. लव लाइफ में प्रियजन से उपहार मिलने की संभावना है.

वृश्चिक राशि

आज वृश्चिक राशि वालों की सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार से सहयोग मिलेगा. कारोबार में लाभ होगा. लव लाइफ में संयम रखें.

धनु राशि

धनु राशि वालों को आज खुशियों की प्राप्ति होगी. किसी बड़ी इच्छा के पूर्ण होने के योग हैं. धन लाभ मिलेगा और वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन साथ रहेगा. यात्रा का योग भी बनेगा.

मकर राशि

आज मकर राशि वालों के लिए दिन मिश्रित है. व्यापार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. किसी विदेशी संपर्क से लाभ होगा. संतान के विवाह संबंधी समस्या दूर हो सकती है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को आज हर काम में भाग्य का सहयोग मिलेगा. लव लाइफ में मधुरता बढ़ेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई में लाभ होगा. सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा.

मीन राशि

आज मीन राशि वालों के लिए धन लाभ के अवसर हैं. खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी है. परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.