Delhi Traffic Jam: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर गुरुवार को ट्रैफिक का ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने यात्रियों को हैरान और परेशान कर दिया. कई इलाकों में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस भयंकर जाम को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की और कहा कि ऐसा ट्रैफिक कभी नहीं देखा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सुबह से ही आईटीओ, अशोक रोड, रिंग रोड, धौला कुआं, सराय काले खां और गाजियाबाद की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे. कई जगहों पर सिग्नल जाम और सड़क पर बढ़े दबाव की वजह से ट्रैफिक कंट्रोल करना मुश्किल हो गया.
बता दें कि दिल्ली भारत के उन शहरों में से एक है जो दिन के कुछ विशेष समय में यातायात के लिए बदनाम है. दिवाली के मौसम में न केवल शहर में बल्कि आसपास के शहरों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित अन्य शहरों में भी प्रमुख सड़कें लगभग पूरे दिन जाम रहती हैं.
गुरुवार को भी यातायात जाम की स्थिति बनी रही और दक्षिणी दिल्ली में आउटर रिंग रोड और रिंग रोड, प्रगति मैदान और बदरपुर बॉर्डर के बीच मथुरा रोड, अरबिंदो मार्ग, बारापुला एलिवेटेड रोड, दिल्ली नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे, गाजियाबाद की ओर जाने वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही.
#WATCH | Traffic congestion at IIT flyover amid the Diwali rush in Delhi. pic.twitter.com/1A21DyerLQ
— ANI (@ANI) October 16, 2025
गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए सभी ट्रैफ़िक कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दीं. सोशल मीडिया X पर यूजर ने लिखा कि मैंने दिल्ली में ऐसा ट्रैफ़िक कभी नहीं देखा. दो घंटे से ज़्यादा समय से एक ही जगह पर फंसा हूं, कुछ भी नहीं चल रहा है. 112 पर तीन-चार बार कॉल किया, लेकिन कॉल ड्रॉप होती रही और किसी ने वापस कॉल नहीं किया. क्या गड़बड़ है! त्योहारों का मौसम आने वाला है, ऐसे में अधिकारियों की यह बेहद घटिया योजना है.