दिल्ली की 'जहरीली' हवा फेफड़े की नहीं जोड़ो को भी लगा रही वाट!


Princy Sharma
2025/10/16 16:03:07 IST

दिल्ली की हवा

    दिल्ली-NCR में AQI 237 तक पहुंच गया है और दिवाली से पहले ही हवा जहर बन चुकी है. अब डॉक्टरों की नई चेतावनी सामने आई है. यह हवा सिर्फ फेफड़ों नहीं, आपके जोड़ों को भी नुकसान पहुंचा रही है!

Credit: Pinterest

शरीर में सूजन

    दिल्ली की हवा में मौजूद PM 2.5 नामक सूक्ष्म कण फेफड़ों से होते हुए खून में घुल जाते हैं. यही कण शरीर में सूजन फैलाकर जोड़ों में दर्द और सूजन शुरू कर देते हैं.

Credit: Pinterest

रूमेटॉयड आर्थराइटिस

    पहले यह बीमारी केवल जेनेटिक मानी जाती थी, लेकिन अब रिसर्च बताती है कि प्रदूषण भी इसका बड़ा कारण बन रहा है. लगातार गंदी हवा में रहने से जोड़ सूजने, दर्द करने और अकड़ने लगते हैं.

Credit: Pinterest

शरीर खुद ही करता है हमला

    हवा में मौजूद जहरीले कण इम्यून सिस्टम को गड़बड़ा देते हैं. शरीर अपने ही जोड़ों पर हमला करने लगता है, जिससे दर्द और सूजन बढ़ती है.

Credit: Pinterest

बढ़ रहा आर्थराइटिस केस

    Lancet की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में महिलाओं में 2.9 लाख प्रति 1 लाख और पुरुषों में 1.2 लाख प्रति 1 लाख लोग RA से पीड़ित हैं. प्रदूषण बढ़ने से ये आंकड़े 2050 तक और बढ़ने की आशंका है.

Credit: Pinterest

पारिवारिक इतिहास

    दिल्ली और NCR के डॉक्टर बता रहे हैं कि बहुत से मरीजों में RA बिना किसी पारिवारिक इतिहास के भी दिख रहा है. ज्यादातर मरीज हाईवे, फैक्ट्री या कंस्ट्रक्शन जोन के पास रहते हैं.

Credit: Pinterest

धूम्रपान

    जैसे स्मोकिंग RA का कारण बनती है, वैसे ही प्रदूषित हवा भी ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ाकर जोड़ों को नुकसान पहुंचाती है. हवा में मौजूद नाइट्रोजन ऑक्साइड और ओजोन ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया शुरू कर देते हैं.

Credit: Pinterest

कैसे दर्द होगा कम?

    साफ हवा से शरीर में सूजन कम होती है. यूरोप और जापान में कड़े एयर क्वालिटी कानूनों के बाद जोड़ों की बीमारियों के केस घटे हैं.

Credit: Pinterest

कैसे बचें?

    N95 मास्क पहनें और घर में एयर प्यूरिफायर लगाएं. ओमेगा-3, हल्दी, हरी सब्जियां और पानी ज्यादा लें. योग, स्विमिंग, साइकलिंग या स्ट्रेचिंग करें यह जोड़ों को लचीला रखता है.

Credit: Pinterest
More Stories