Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में रक्षाबंधन के दिन भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. भारतीय मौसम विभाग ने क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है. खासकर पूर्वी और मध्य दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है.
दिल्ली-NCR की सड़कें हुई जलमग्न
सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. दिल्ली के प्रमुख इलाकों, यहां तक कि सांसदों के फ्लैट्स के आसपास भी पानी जमा हो गया है.
#WATCH | Many places in Delhi experience heavy waterlogging after torrential downpour in the national capital. pic.twitter.com/zY0QEoM63K
— ANI (@ANI) August 9, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सड़कों पर पानी की नदियां बहती नजर आ रही हैं. नालों की खराब स्थिति और जल निकासी की कमी ने हालात को और गंभीर बना दिया है.
#WATCH | Commuters face trouble due to severe waterlogging in front of Munirka metro station gate number 1 amid heavy rainfall in Delhi. pic.twitter.com/ISBaB79BVv
— ANI (@ANI) August 9, 2025
बारिश का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है. कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा. हवाई अड्डा प्रबंधन ने यात्रियों से सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें.
#WATCH | Delhi witnesses heavy waterlogging following torrential rainfall earlier today. Visuals from APS Colony. pic.twitter.com/4upkDF5BQJ
— ANI (@ANI) August 9, 2025
रक्षाबंधन के इस खास मौके पर बारिश ने लोगों की तैयारियों पर पानी फेर दिया. बाजारों में राखी और मिठाइयों की खरीदारी के लिए निकले लोग बारिश में फंस गए. कई जगहों पर दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर पानी भरने से आवागमन ठप हो गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.