menu-icon
India Daily

Delhi Rain: दिल्ली-NCR की सड़कें हुई जलमग्न, चारों तरफ पानी ही पानी; वीडियो वायरल

दिल्ली-एनसीआर में रक्षाबंधन के दिन भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. भारतीय मौसम विभाग ने क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है. खासकर पूर्वी और मध्य दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Delhi Rain
Courtesy: social media

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में रक्षाबंधन के दिन भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. भारतीय मौसम विभाग ने क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है. खासकर पूर्वी और मध्य दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है.

दिल्ली-NCR की सड़कें हुई जलमग्न

सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. दिल्ली के प्रमुख इलाकों, यहां तक कि सांसदों के फ्लैट्स के आसपास भी पानी जमा हो गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सड़कों पर पानी की नदियां बहती नजर आ रही हैं. नालों की खराब स्थिति और जल निकासी की कमी ने हालात को और गंभीर बना दिया है.

बारिश का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है. कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा. हवाई अड्डा प्रबंधन ने यात्रियों से सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें.

रक्षाबंधन के इस खास मौके पर बारिश ने लोगों की तैयारियों पर पानी फेर दिया. बाजारों में राखी और मिठाइयों की खरीदारी के लिए निकले लोग बारिश में फंस गए. कई जगहों पर दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर पानी भरने से आवागमन ठप हो गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. 

Topics