menu-icon
India Daily

सोमवार सुबह दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में अब मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. सोमवार को भारी बारिश के साथ इसकी जोरदार एंट्री हुई. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi NCR Rain
Courtesy: X (Twitter)

Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में अब मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. सोमवार को भारी बारिश के साथ इसकी जोरदार एंट्री हुई. रातभर बारिश होती रही और सुबह भी तेज बारिश ने लोगों को भिगो दिया. अब आने वाले कुछ दिन भी ऐसे ही बीतेंगे क्योंकि मौसम विभाग ने बताया है कि इस हफ्ते भी दिल्ली में बारिश होती रहेगी.

बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा. हालांकि, कुछ जगहों पर तेज बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की आंधी भी आ सकती है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया है, जिसका मतलब है कि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. अगले 24 घंटे में दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

 कैसा रहेगा दिल्ली का तापमान: 

सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तापमान की बात करें तो दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

अब अगर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की बात करें, तो सबसे ज्यादा तापमान लोधी रोड पर दर्ज किया गया, जहां पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रिज और आया नगर में तापमान 34.8 डिग्री और पालम में 33.5 डिग्री रहा. वहीं रात का सबसे कम तापमान पालम में 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

रविवार शाम 5:30 बजे के बाद बारिश का रिकॉर्ड भी आया. नजफगढ़ में सबसे ज्यादा 19 मिमी बारिश हुई. लोधी रोड में 1.5 मिमी, सफदरजंग वेधशाला में 0.8 मिमी और पालम में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.