Delhi markets open 24x7: दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी और राहतभरी खबर सामने आई है. अब राजधानी की दुकानें, रेस्टोरेंट्स और अन्य प्रतिष्ठान 24 घंटे खुले रहेंगे. यानी अब आपको आधी रात को भी ज़रूरी सामान की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा. उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के माध्यम से श्रम विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे दिल्ली एक कदम और ‘ग्लोबल सिटी’ की ओर बढ़ गई है.
इस फैसले के तहत दिल्ली शॉप्स एंड एस्टेबलिशमेंट एक्ट, 1954 की धारा 14, 15 और 16 में बदलाव कर चौबीसों घंटे दुकानें खोलने की छूट दी गई है. इसके साथ ही महिलाओं को भी नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति मिल गई है, हालांकि सुरक्षा को लेकर कड़े नियम तय किए गए हैं. इस फैसले को 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' के तहत एक बड़ा सुधार माना जा रहा है.
इस नए नियम के तहत महिलाओं को रात की शिफ्ट में काम करने की छूट दी गई है. लेकिन उनके लिए कुछ शर्तें अनिवार्य होंगी, जैसे पहले से सहमति लेना, कार्यस्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाना, आंतरिक शिकायत समिति का गठन और यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम 2013 का सख्त पालन. यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम मानी जा रही है.
दुकानों को 24x7 खोलने की अनुमति मिलने से व्यापारियों को मुनाफा बढ़ाने का मौका मिलेगा, वहीं ग्राहकों को किसी भी समय खरीदारी की सुविधा मिलेगी. उप-राज्यपाल ने सरकार से इस फैसले का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने की सलाह दी है, ताकि आम जनता और व्यापारी इसके प्रति जागरूक हो सकें. इसके अलावा, रात के समय सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने की बात भी कही गई है.
इस फैसले से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा. महिलाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेगा. लंबे समय से व्यापारी वर्ग 24 घंटे दुकानें खोलने की मांग कर रहा था, जिसे अब जाकर मंजूरी मिली है. हालांकि, सबसे बड़ी चुनौती होगी – नाइट टाइम सेफ्टी और ट्रांसपोर्टेशन, जिस पर सरकार को विशेष ध्यान देना होगा.