menu-icon
India Daily

दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने समय में किए बड़े बदलाव, जानिए अपने रूट्स की टाइमिंग

Delhi Metro Diwali Timings: दिल्ली मेट्रो ने दिवाली पर सेवा समय में बदलाव किया है. 19 अक्टूबर को पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर मेट्रो सुबह 6 बजे शुरू होगी, जबकि 20 अक्टूबर को सभी लाइनों से अंतिम ट्रेन रात 10 बजे चलेगी. दिवाली के दिन बाकी सेवाएं सामान्य समय पर संचालित होंगी.

Delhi Metro Diwali Timings
Courtesy: X

Delhi Metro Diwali Timings: दिवाली पर्व पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने रविवार और सोमवार को मेट्रो सेवाओं में बदलाव की घोषणा की है. DMRC ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिवाली की पूर्व संध्या और पर्व के दिन यात्रियों को सुगम आवागमन के लिए विशेष समय-सारणी लागू की जाएगी.

सेवाएं पहले शुरू करने का फैसला

DMRC के अनुसार, 19 अक्टूबर 2025 (रविवार) को, जो कि दिवाली की पूर्व संध्या है, पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रविवार के मुकाबले एक घंटे पहले यानी सुबह 6:00 बजे शुरू होंगी. आमतौर पर रविवार को इन लाइनों पर सेवाएं सुबह 7:00 बजे आरंभ होती हैं, लेकिन दिवाली की भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए DMRC ने सेवाएं पहले शुरू करने का फैसला किया है.

वहीं 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को, दिवाली के दिन, सभी लाइनों सहित एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर रात 10:00 बजे अंतिम मेट्रो ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों से प्रस्थान करेगी. यह कदम त्योहार की रात के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है, ताकि वे पूजा-पाठ और पारिवारिक आयोजनों के बाद भी आसानी से घर या गंतव्य तक पहुंच सकें.

सुरक्षा दोनों को प्राथमिकता में रखा

DMRC ने स्पष्ट किया है कि दिवाली के दिन दिनभर की मेट्रो सेवाएं सामान्य समय-सारणी के अनुसार चलेंगी. यानी सुबह से लेकर रात तक मेट्रो का संचालन नियमित रहेगा, सिर्फ अंतिम मेट्रो की प्रस्थान समय में समायोजन किया गया है.

मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन संशोधित समयों को ध्यान में रखकर बनाएं. साथ ही, मेट्रो स्टेशनों पर दिवाली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती, स्टेशन परिसर में भीड़ प्रबंधन, और सफाई अभियानों को लेकर भी DMRC ने तैयारी पूरी कर ली है.

हर वर्ष दिवाली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो अपने परिचालन समय में लचीलापन बरतती है, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो. इस बार भी DMRC ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा दोनों को प्राथमिकता में रखा है.

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे DMRC की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर समय-सारणी से जुड़ी नवीनतम जानकारी लेते रहें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.