menu-icon
India Daily

Delhi Air Quality Index: ठंड की दस्तक के साथ ही दिल्ली की हवाओं में घुला जहर, खराब स्थिति में पहुंचा AQI

Delhi Air Quality Index: इस बीच, सेटेलाइट डेटा ने शनिवार को पराली जलाने की घटनाओं का पता लगाया. पंजाब में 14, हरियाणा में एक और पड़ोसी उत्तर प्रदेश-एनसीआर क्षेत्र में 42 घटनाएं दर्ज की गईं.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Delhi AQI
Courtesy: Gemini AI

Delhi Air Quality Index: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, वही शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर खराब स्थिति में पहुंच गया है. शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 199 पर पहुँच गया, जो खराब श्रेणी से बस कुछ ही डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री कम 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

शाम 4 बजे, दिल्ली का AQI 199 पर मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. 201 से 300 के बीच का AQI खराब श्रेणी में आता है. आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आखिरी बार जून में खराब AQI दर्ज किया गया था. निर्णय सहायता प्रणाली (DSS) के आंकड़ों के अनुसार, परिवहन क्षेत्र दिल्ली के प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदानकर्ता रहा, जो कुल उत्सर्जन का 17.9 प्रतिशत है.

सेटेलाइट डेटा ने शनिवार को पराली जलाने की घटनाओं का पता लगाया

इस बीच, सेटेलाइट डेटा ने शनिवार को पराली जलाने की घटनाओं का पता लगाया. पंजाब में 14, हरियाणा में एक और पड़ोसी उत्तर प्रदेश-एनसीआर क्षेत्र में 42 घटनाएं दर्ज की गईं. आईएमडी ने रविवार को आसमान साफ़ रहने का अनुमान लगाया है, न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 19 और 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 से 100 के बीच को "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच को "मध्यम", 201 से 300 के बीच को "खराब", 301 से 400 के बीच को "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच को "गंभीर" माना जाता है.

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बढ़ी ठिठुरन

बता दें कि दरअसल, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ो और ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों ठंड का असर दिखने लगा है. उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में मौसम में भी बदलाव हुआ है और सुबह-शाम ठिठुरन महसूस होने लगी है. अक्टूबर की शुरुआत में ही लोग गर्म कपड़े निकालने की सोचने लगे हैं.