menu-icon
India Daily

करवा चौथ पर सजा दिल्ली सीएम का आवास, रेखा गुप्ता ने गायिका जसपिंदर नरूला के साथ जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

आज 10 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ मनाई जा रही है. हिंदू महिलाएं पूरे दिन उपवास रखकर और अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना के लिए करवा चौथ मनाती हैं. इस दिन महिलाएं लाल, गुलाबी और मैरून रंग की साड़ी, लहंगा या सलवार सूट जैसे चटक पारंपरिक परिधान पहनती हैं.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Delhi CM Rekha Gupta
Courtesy: X

Karwa Chauth 2025: देश भर में सुहागिनों का पवित्र पर्व करवा चौथ धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने करवा चौथ के उत्सव में अन्य महिलाओं के साथ जमकर नृत्य किया. अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में रेखा गुप्ता ने गायिका जसपिंदर नरूला सहित कई अन्य महिलाओं के साथ नृत्य किया और साथ मिलकर उत्सव मनाया. 

करवा चौथ की शुभकामनाएं देते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि "यह एक बहुत ही पवित्र अवसर है. देश भर की महिलाएं अपने पतियों के लिए व्रत रखती हैं. मैं देश की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देती हूं." 

जीवनसाथी की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना के लिए करवा चौथ मनाती हैं महिलाएं

आज 10 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ मनाई जा रही है. हिंदू महिलाएं पूरे दिन उपवास रखकर और अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना के लिए करवा चौथ मनाती हैं. इस दिन महिलाएं लाल, गुलाबी और मैरून रंग की साड़ी, लहंगा या सलवार सूट जैसे चटक पारंपरिक परिधान पहनती हैं. करवा चौथ पर चंद्र देवता की पूजा करते समय महिलाएं चांद को छलनी से देखती हैं. करवा चौथ पर अक्सर ज्यादातर महिलाएं लाल साड़ी पहनती हैं. इसके पीछे अच्छे लुक के साथ ही धार्मिक मान्यताएं भी हैं. पूजा पाठ और व्रत से जुड़े कार्यों में लाल रंग का अपना महत्व होता है.

आज रात चांद के दीदार में हो सकती है देरी

मौसम विभाग की मानें तो मौसम की हल्की करवट के कारण आज रात चांद के दीदार में थोड़ी देर हो सकती है. राजधानी दिल्ली में रात 8.13 बजे, गुरुग्राम में रात 8.13 बजे, गाजियाबाद में रात 8.13 बजे चांद निकलने की संभावना है. नोएडा में रात 8.13 बजे चांद दिख सकता है. सभी सुहागिन महिलाएं अपने प्रेम और विश्वास के साथ इस व्रत को पूरा करने के लिए तैयार हैं.