Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इस बार अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही ठंड पड़ने लगी है. सुनने में ये आपको थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन यह हकीकत है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अभी से ही ठिठुरन महसूस होने लगी है. जिस तरह से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी सारे रेकॉर्ड तोड़ती थी, उस हिसाब से इस बार यहां गर्मी नहीं पड़ी और जमकर बारिश भी हुई. वही अब जबकि समय से पूर्व ही ठंड ने दस्तक दे दी है, तो आने वाले दिनों में मौसम के और अधिक सुहावना होने की उम्मीद है.
दरअसल, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ो और ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों ठंड का असर दिखने लगा है. उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में मौसम में भी बदलाव हुआ है और सुबह-शाम ठिठुरन महसूस होने लगी है. अक्टूबर की शुरुआत में ही लोग गर्म कपड़े निकालने की सोचने लगे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को ठंड महसूस हुई. आगामी दो दिनों तक तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है, जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस होगी. आलम ये है कि ज्यादातर लोगों को अब रात के समय पंखे चलाने की जरुरत भी महसूस नहीं होती.
मौसम विभाग ने दिल्ली में 11 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होगा, तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी और ठंड कम महसूस होगी. इसके बाद राजधानी और आसपास के इलाकों में एक बार फिर उमस भरी गर्मी लौटने की संभावना है, यानि अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. फिलहाल जो ठंड महसूस हो रही है, वह कुछ ही समय तक रहनेवाली है.
लगातार हो रही बारिश से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुधरा है, लेकिन गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के स्तर पर दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. हालांकि, एक दिन पहले यह 81 था यानी 24 घंटे में 19 अंकों की वृद्धि हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान में गिरावट और हवा की गति कम होने से आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे बढ़ सकता है. इसलिए सर्दी की शुरुआत से पहले ही दिल्ली में वायु गुणवत्ता पर नजर रखना जरूरी होगा.