Delhi AQI: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है! राजधानी की हवा पिछले 11 दिनों से लगातार 'संतोषजनक' (satisfactory) कैटेगरी में बनी हुई है, जो इस साल का सबसे लंबा साफ हवा वाला दौर माना जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 76 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' कैटेगरी में आता है. यह सिलसिला 25 जून से शुरू हुआ था. इस दिन AQI 134 (मध्यम) से घटकर 94 (संतोषजनक) हो गया था और तब से अब तक AQI लगातार 100 से नीचे बना हुआ है.
AQI की बात करें तो 51 से 100 के बीच की रेटिंग को 'संतोषजनक' और 0 से 50 के बीच को 'अच्छा' माना जाता है. साफ हवा के साथ-साथ मौसम ने भी दिल्ली वालों को राहत दी है. रविवार को सफदरजंग वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से सिर्फ 0.5 डिग्री ज्यादा रहा.
वहीं, पालम में मौसम और भी ठंडा रहा. वहां अधिकतम तापमान (maximum temperature) 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से लगभग 3.9 डिग्री कम था और शनिवार के मुकाबले तीन डिग्री गिरा. न्यूनतम तापमान लगभग सामान्य रहा. सफदरजंग में रात का तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हालांकि, नमी का स्तर थोड़ा ज्यादा रहा. रविवार शाम 5:30 बजे तक ह्यूमिडिटी 83 प्रतिशत तक पहुंच गई. रात के तापमान में कुछ मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन वो भी सामान्य दायरे में ही रहा. बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है. शनिवार और रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. अयनागर में सबसे ज्यादा 11.7 मिमी बारिश दर्ज हुई. पालम में 20.9 मिमी, लोधी रोड पर 1.5 मिमी और सफदरजंग में 0.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार यानी आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई है. वहीं, अधिकतम तापमान (maximum temperature) लगभग33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.