menu-icon
India Daily

यूपी-बिहार का सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, आज 34 ट्रेनें कैंसिल; चेक करें पूरी लिस्ट

यूपी और बिहार का सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन मुश्किलों भरा हो सकता है. रेलवे ने दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए चलने वाली 34 ट्रेनों आज रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने यह कदम सुरक्षा के नजरिए से उठाया है.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
Train Cancel- India Daily
Courtesy: India Daily

दिल्ली: यूपी और बिहार का सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन मुश्किलों भरा हो सकता है. रेलवे ने दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए चलने वाली कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है. यह फैसला अचानक ही लिया गया, जिस कारण यूपी और बिहार की यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को कई  परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. 

रेलवे ने यह कदम सुरक्षा के नजरिए से उठाया है. लेकिन राहत की बात यह है कि ट्रेन स्थायी रूप से रद्द नहीं की गई है और एक निश्चित अवधी के बाद ट्रेनें पुनः पटरी पर लौटेंगी. 

इस कारण कैंसिल हुए ट्रेनें

रेलवे की ओर से उठाए गए इस कदम के कारण यात्रियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सवाल यह है कि रेलवे आखिर यह कदम क्यों उठाया. तो बता दें यह कदम सुरक्षा कारण से उठाया है.

रेलवे ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर  संबंधित कुछ काम चल रहा है जिस कारण यह फैसला लेना पड़ा है. बताया गया कि दिल्ली मंडल के दिल्ली शहदरा और साहिबाबाद स्टेशनों के बीच पुल संख्या 241बी की गर्डरिंग का काम चल रहा है.

34 ट्रेनें हुई कैंसिल

इस तकनीकी कारणों के कारण रेलवे ने कुल 34 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है. आज के लिए ये सभी ट्रेन रद्द रहेगी, इसके पश्चात काम पूरा होते ही ट्रेन पुनः अपने निश्चित समय पर पटरियों पर दौरेगी. तो यदि आप भी दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार या हरियाणा जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो स्टेशन पहुंचने से पहले एक बार अपने ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.

जानें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट 

ट्रेन नंबर 64437 गाजियाबाद दिल्ली जंक्शन जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64411 साहिबाबाद दिल्ली जंक्शन जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64402 दिल्ली जंक्शन साहिबाबाद जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64408 दिल्ली जंक्शन गाजियाबाद जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64417 गाजियाबाद दिल्ली जंक्शन जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64406 दिल्ली जंक्शन गाजियाबाद जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64414 दिल्ली जंक्शन गाजियाबाद जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64423 गाजियाबाद नई दिल्ली, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64439 गाजियाबाद दिल्ली जंक्शन जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64401 गाजियाबाद दिल्ली जंक्शन जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64558 शाहजहांपुर जंक्शन दिल्ली जंक्शन जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64434 दिल्ली जंक्शन गाजियाबाद जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64903 मथुरा जंक्शन गाजियाबाद जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64567 बुलंदशहर तिलक ब्रिज जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64559 दिल्ली जंक्शन शाहजहांपुर जंक्शन जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64560 शाहजहांपुर जंक्शन दिल्ली जंक्शन जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64012 शकूरबस्ती पलवल जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64581 हाथरस किल्लाह दिल्ली जंक्शन जेसीओ, कैंसिल 

ट्रेन नंबर 64404 दिल्ली जंक्शन गाजियाबाद जेसीओ, कैंसिल