Senior IAS Officers Transferred: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 9 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस बदलाव की सबसे अहम बात ये रही कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यालय में अब नीरज मंडलोई को नया अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है. वे अब डॉ. राजेश रजौरा की जगह लेंगे.
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, डॉ. राजेश रजौरा को अब नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं, नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री कार्यालय में ACS की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ ऊर्जा विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. यानी अब मंडलोई इन अहम विभागों की भी कमान संभालेंगे.
यह फेरबदल आने वाले चुनाव और प्रशासनिक कार्यों के सही बनाने के लिए सही दिशा माना जा रहा है. देखा जाए तो मुख्यमंत्री कार्यालय में चेहरा बदलना इस बात का संकेत है कि सरकार अब नई रणनीति और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहती है.