menu-icon
India Daily

दिल्ली-एनसीआर में एयरटेल नेटवर्क डाउन, भारी परेशानी से भड़के यूजर्स तो कंपनी ने दिया ये रिप्लाई

सोमवार 18 अगस्त को एयरटेल के लाखों यूजर्स को कॉलिंग और इंटरनेट सेवाओं में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर नेटवर्क आउटेज की पुष्टि की और कहा कि उसकी तकनीकी टीम समस्या को दूर करने में जुटी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
airtel
Courtesy: web

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की सेवाएं सोमवार दोपहर अचानक ठप हो गईं. इससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. कॉल करना, मैसेज भेजना और इंटरनेट चलाना मुश्किल हो गया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर #AirtelDown ट्रेंड करने लगा और हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें दर्ज करा दीं.

सोमवार को करीब 4 बजकर 32 मिनट पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने नेटवर्क आउटेज की शिकायत की. डाउनडिटेक्टर नामक वेबसाइट, जो तकनीकी गड़बड़ियों पर नजर रखती है, पर इस समय तक 3600 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं. अधिकांश रिपोर्ट मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी थीं, जबकि कई यूजर्स ने सिग्नल और इंटरनेट बंद होने की भी समस्या बताई.

कंपनी ने दिया जवाब

एक्स पर शिकायतों की बाढ़ के बीच एयरटेल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. कंपनी ने लिखा- 'हम इस समय नेटवर्क आउटेज का सामना कर रहे हैं. हमारी टीम समस्या को हल करने और सेवाओं को बहाल करने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है. असुविधा के लिए हमें खेद है.' एयरटेल ने यूजर्स से धैर्य रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि जल्द ही सेवाएं सामान्य हो जाएंगी.

यूजर्स ने जताई नाराजगी

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कंपनी को टैग करते हुए लिखा कि वे न तो कॉल कर पा रहे हैं और न ही मैसेज भेज पा रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के एक यूजर ने लिखा कि सेवाएं पूरी तरह ठप हैं और तत्काल समाधान की जरूरत है. वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने दावा किया कि यह समस्या सिर्फ एनसीआर तक सीमित नहीं है बल्कि देशभर में नेटवर्क प्रभावित हुआ है.

सोशल मीडिया पर हंगामा

जैसे ही समस्या बढ़ी, #AirtelDown ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने लिखा- 'अगर आप एयरटेल यूजर हैं और कॉल नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों. यह समस्या सिर्फ आपके साथ नहीं है, बल्कि बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित हैं.' लोगों ने कंपनी से पारदर्शिता की मांग की और पूछा कि सेवाएं कब तक बहाल होंगी.