Operation Sindhu: ईरान से भारतीय छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली में सुरक्षित उतरी. यह ऑपरेशन सिंधु नामक भारत के विशेष बचाव अभियान का हिस्सा है, जो ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए चलाया जा रहा है.
बचाव अभियान में लोगों को घर वापस लाने के लिए महान एयर के चार्टर्ड विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पहली फ्लाइट ईरान के शहर मशहद से आई थी. इस मिशन के जरिए करीब 1,000 भारतीयों के वापस लौटने की उम्मीद है. अभी और भी फ्लाइट आने वाली हैं.
#BREAKING | India evacuates 290 nationals from Iran’s Mashhad!
— DD News (@DDNewslive) June 20, 2025
190 students from J&K among those brought back safely.
Returnees chanted Jai Hind, thanking PM Modi & the Indian govt.
Efforts on to bring back the rest.#OperationSindhu@PMOIndia @MEAIndia @tapasjournalist pic.twitter.com/PRoVKbRlBz
दूसरी फ्लाइट शनिवार सुबह करीब 10 बजे अश्गाबात (तुर्कमेनिस्तान में) से आने की योजना है और तीसरी फ्लाइट शनिवार शाम को उतरेगी. एक प्रेस मीटिंग में ईरानी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैनी ने कहा, "हम भारतीयों को अपने ही लोग मानते हैं. भले ही मौजूदा स्थिति के कारण ईरान का हवाई क्षेत्र बंद है, लेकिन हम भारतीय नागरिकों को सुरक्षित घर वापस लाने में मदद करने के लिए इसे खोलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं."
उन्होंने पुष्टि कर बताया है कि पहली फ्लाइट उतर चुकी है. वहीं, शनिवार को दो और फ्लाइट आएंगी. आरान से भारतीय लोगों को बाहर निकालने का प्रयास दो दिन पहले ही शुरू हुआ था, जब भारत सरकार ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव तथा खतरे के जवाब में ऑपरेशन सिंधु शुरू किया था.
#WATCH दिल्ली: ईरान से भारत लौटे ज़फ़र अब्बास नक़वी ने बताया, "...जब हमले होने लगे तब हमने हमने भारत सरकार से संपर्क किया। कार्रवाई इतनी तेज़ी से हुई कि हम शब्दों में अपना आभार व्यक्त नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं… pic.twitter.com/sqZiCGgwKO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
सरकार विदेशों में अपने लोगों, विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों तथा अन्य भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्विक कार्रवाई कर रही है. वापस आने वाले लोगों के परिवार के सदस्य राहत महसूस कर रहे हैं तथा त्वरित प्रतिक्रिया के लिए आभारी हैं. ऑपरेशन सिंधु कठिन अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में भी अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.