menu-icon
India Daily

दिल्ली के संगम विहार में लगी भीषण आग में जलकर 3 लोगों की मौत, कई झुलसे

तिगड़ी एक्सटेंशन में चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. आग ग्राउंड फ्लोर की शू शॉप से शुरू होकर फैल गई. दमकल की चार गाड़ियों ने आग बुझाई, कारण की जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Delhi Sangam Vihar Fire Incident India Daily
Courtesy: X

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी एक्सटेंशन इलाके में शनिवार शाम एक चार मंजिला मकान में लगी भयानक आग ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने लगे.

शू शॉप से शुरू हुई आग, कुछ ही मिनटों में फैली पूरे मकान में

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग शाम करीब 6:15 बजे मकान के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक शू शॉप में भड़की. कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप ले लिया और तेजी से दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल तक फैल गई. आग की लपटों और धुएं ने पूरे भवन को घेर लिया, जिससे अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला.

दमकल विभाग को सूचना, चार गाड़ियां पहुंचीं मौके पर

दिल्ली फायर सर्विस को शाम 6:27 बजे आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीमें भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.

तलाशी अभियान में मिले तीन शव

आग पूरी तरह बुझने के बाद दमकल विभाग ने बिल्डिंग के अंदर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान तीन लोगों के शव मकान के अंदर से बरामद किए गए. आग लगने के दौरान कई लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन धुआं और तेज लपटों के कारण कुछ लोग बाहर नहीं निकल सके. घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं

आग की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस और फायर सर्विस विभाग ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है. शुरुआती आशंका है कि घटना शॉर्ट सर्किट का नतीजा हो सकती है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी.

इलाके में दहशत, मौके पर भारी भीड़

हादसे के बाद तिगड़ी एक्सटेंशन के मंगल मार्केट क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई. लोग मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग देते नजर आए. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करके बचाव टीमों को काम करने के लिए रास्ता बनाया.

यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर से इस बात की चेतावनी देता है कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी किस तरह बड़ी त्रासदी का रूप ले सकती है. जांच जारी है और पुलिस हादसे के हर पहलू की जांच कर रही है.