menu-icon
India Daily

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के जंगल में बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को किया ढेर

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए. अभी तक बसवा राजू के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Chhattisgarh Naxal Encounter
Courtesy: social media

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया. मृतकों में कई बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल हैं. पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और भारी मात्रा में हथियार भी कब्जे में लिए गए हैं.

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर इलाके में नक्सली संगठन का पोलित ब्यूरो सदस्य और महासचिव बसवा राजू, जो कि 1.5 करोड़ रुपये का इनामी है, मौजूद है. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की विशेष टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि बसवा राजू मारे गए नक्सलियों में शामिल है या नहीं.

तीन जिलों की सीमा पर चला ऑपरेशन

यह मुठभेड़ नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमावर्ती क्षेत्र में हुई. इलाके की भौगोलिक जटिलताओं के बावजूद सुरक्षाबलों ने साहसिक अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की.

कर्रेगुट्टा ऑपरेशन के ठीक 7 दिन बाद बड़ी सफलता

सिर्फ 7 दिन पहले ही छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित कर्रेगुट्टा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था. उस 24 दिन चले ऑपरेशन में 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली मारे गए थे. अबूझमाड़ की यह कार्रवाई उसी कड़ी में एक और बड़ी जीत मानी जा रही है.

हिड़मा और देवा बारसे जैसे टॉप नक्सली बने संगठन की रीढ़

छत्तीसगढ़ में नक्सली नेटवर्क के शीर्ष पर हिड़मा और देवा बारसे जैसे नाम शामिल हैं. हिड़मा, नक्सली संगठन की सेंट्रल कमेटी का हिस्सा है और अब तक टॉप-2 टीम में शामिल होने वाला एकमात्र छत्तीसगढ़ी नक्सली है. वहीं, देवा बारसे को DVCM से प्रमोट कर DKSZCM कैडर में कमांडर की जिम्मेदारी दी गई है.