menu-icon
India Daily

अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई मादा भालू, Video में देखें मां की ताकत के आगे खूंखार टाइगर ने किया सरेंडर

नारायणपुर वन विभाग ने इस वीडियो की जांच करने के लिए टीम बनाई है और बाघ की वर्तमान स्थिति की पुष्टि करने का फैसला लिया है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Narayanpur Tiger Video
Courtesy: X

Narayanpur Tiger Video: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के अबूझमाड़ के जंगलों में इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ और मादा भालू के बीच एक खतरनाक मुठभेड़ देखने को मिलती है. यह घटना उस समय की है जब मादा भालू अपने शावक के साथ सड़क के बीच से गुजर रही थी, तभी बाघ ने उसे सामने देखा और मादा भालू ने अपने शावक को बचाने के लिए बाघ से आक्रमण कर दिया. बाघ भालू की इस अचानक प्रतिक्रिया से घबराया और आखिरकार पीछे हटकर जंगल में भाग गया.

इस वीडियो को अब तक लोगों ने ताडोबा रिजर्व (महाराष्ट्र) का बताया था, लेकिन छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने इसे अबूझमाड़ के पंगुड़ इलाके का बताया है. वीडियो के वायरल होने के बाद अबूझमाड़ क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की जानकारी सामने आई है, जो लंबे समय से इस क्षेत्र से गायब था.

नारायणपुर वन विभाग ने शेयर किया वीडियो

नारायणपुर वन विभाग ने इस वीडियो की जांच करने के लिए टीम बनाई है और बाघ की वर्तमान स्थिति की पुष्टि करने का फैसला लिया है. अबूझमाड़ के जंगलों में बाघ की वापसी इस बात का संकेत है कि नक्सलियों के सफाए के बाद वन्यजीवों की स्थिति में सुधार हुआ है और अब लोग इन जंगलों तक पहुंचने में सक्षम हो गए हैं.

वीडियो वायरल

यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में अब जंगलों और वन्यजीवों की स्थिति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है.