menu-icon
India Daily

ITBP और GRP की बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के हमले की साजिश नाकाम

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है और नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. बता दें कि सुरक्षाबलों ने 82 बीजीएल सेल बरामद किए हैं.

mishra
ITBP और GRP की बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के हमले की साजिश नाकाम
Courtesy: X

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और GRP की संयुक्त टीम ने समय रहते नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया. यह इलाका पहले से ही नक्सली गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में यह कार्रवाई सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है.

सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने आदिंगपार और कुमेरादी के बीच घने जंगलों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपा रखी है. बताया गया था कि इस सामग्री का इस्तेमाल भविष्य में सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए किया जा सकता है. सूचना मिलते ही ITBP और GRP की टीम ने बिना समय गंवाए तलाशी अभियान शुरू किया.

घने जंगल में चला सघन तलाशी अभियान

जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान आसान नहीं था लेकिन जवानों ने पूरी सतर्कता और रणनीति के साथ इलाके की घेराबंदी की. तलाशी के दौरान जवानों को एक जगह संदिग्ध प्लास्टिक शीट नजर आई. जब उसे हटाकर जांच की गई, तो वहां से बड़ी मात्रा में बीजीएल सेल बरामद हुए. सुरक्षा बलों ने तुरंत पूरे इलाके को सुरक्षित किया.

82 बीजीएल सेल की बरामदगी से नक्सलियों को झटका

ऑपरेशन के दौरान कुल 82 बीजीएल (बम ग्रेनेड लॉन्चर) सेल बरामद किए गए. नक्सली अक्सर इन बीजीएल सेल का इस्तेमाल सुरक्षा बलों के कैंप, गश्ती दल और सड़कों पर हमले करने के लिए करते हैं. इतनी बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री का मिलना नक्सलियों की तैयारियों पर बड़ा झटका माना जा रहा है.

नागरिकों की सुरक्षा रही प्राथमिकता

पूरे ऑपरेशन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी स्थानीय नागरिक को कोई नुकसान न पहुंचे. सुरक्षा बलों ने शांतिपूर्ण तरीके से अभियान को पूरा किया. बरामद सामग्री को मौके पर ही जब्त कर लिया गया है और आगे की तकनीकी जांच की जा रही है.

आगे भी जारी रहेंगे सर्च ऑपरेशन

सुरक्षा अधिकारियों ने साफ किया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे सर्च ऑपरेशन और गश्त लगातार जारी रहेंगे. ITBP और GRP की यह संयुक्त कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की मजबूत तैयारी और प्रतिबद्धता को दर्शाती है.