menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़: युवती का अपहरण और बार-बार रेप करने के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक स्वयंभू तांत्रिक को युवती के अपहरण और बार बार दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने शादी का झूठा वादा कर पीड़िता का शोषण किया और फरार होने के बाद पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ा.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
छत्तीसगढ़: युवती का अपहरण और बार-बार रेप करने के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Courtesy: Grok AI

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक स्वयंभू तांत्रिक को एक युवती के अपहरण और बार बार दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान 41 वर्षीय हेमंत अग्रवाल के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को झांसे में लेकर उसके साथ लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया. आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताकर युवती और उसके परिवार की परेशानियां दूर करने का दावा किया था.

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने शादी का झूठा वादा कर पीड़िता को अपने साथ रहने के लिए मजबूर किया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने निजी वीडियो के जरिए उसे डराया और मानसिक दबाव बनाकर यौन शोषण किया. महिला ने यह भी बताया कि आरोपी ने कई बार जबरन गर्भपात भी कराया. बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. सच्चाई सामने आने के बाद युवती अपने घर लौट आई.

पुलिस अधिकारियों ने क्या बताया?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का उसके घर से अपहरण कर लिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दो दिन बाद 21 नवंबर 2025 को पुलिस ने युवती को सुरक्षित बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लिया. हालांकि पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी फरार हो गया.

दुर्ग पुलिस के अनुसार फरारी के बाद आरोपी लगातार अपनी पहचान बदल रहा था और अलग अलग स्थानों पर छिपकर रह रहा था. आरोपी ने मोबाइल फोन अधिकतर समय बंद रखा ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.

पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार?

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी किसी अन्य तांत्रिक से मिलने के लिए पहुंचने वाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को सार्वजनिक रूप से परेड कराई.

इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर बार बार दुष्कर्म, चोट पहुंचाने और अपहरण से संबंधित धाराएं दर्ज की गई हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.