Chhattisgarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पाहंदा गांव में शराब को लेकर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. 22 मई की शाम को दीपक निषाद नामक युवक ने रमेश साहू के साथ शराब पिलाने की बात पर गाली-गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद दीपक ने रमेश पर लात-मुक्के और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
गंभीर हालत में रमेश साहू को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की शुरुआत की. मौदहापारा थाना, रायपुर से मिली मर्ग डायरी के आधार पर बेरला थाना में वास्तविक मर्ग दर्ज किया गया.
थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी दीपक निषाद (उम्र 22 वर्ष) ने रमेश साहू को जानबूझकर पीटा था. सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं, जिनके चलते रमेश की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(3), 115(2) और 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है.
25 मई की देर शाम आरोपी दीपक निषाद को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए अदालत में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश भी देखा गया.
पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है.