Chhattisgarh News: देश में इस बार मानसून जल्दी आने के साफ संकेत मिलने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले कुछ ही दिनों में केरल पहुंच सकता है, जो पूरे देश के लिए बारिश का शुभ संदेश है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में अगले एक हफ्ते तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है. हालांकि, प्रदेश में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और अधिकतम तापमान स्थिर बना रहेगा.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, पूर्व-मध्य अरब सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जो अगले 24 घंटों में और मजबूत होगा. इसके साथ ही एक द्रोणिका यानी नमी से भरी हुई हवा दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैल रही है. वहीं, मध्य पाकिस्तान से लेकर पूर्वी मध्य प्रदेश तक दूसरी द्रोणिका सक्रिय है, जिससे छत्तीसगढ़ में नमी का प्रभाव बढ़ रहा है. ये दोनों मौसमी सिस्टम मिलकर बारिश और आंधी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बना रहे हैं
24 मई को छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक हो सकती है. खासकर बस्तर, दुर्ग, रायपुर, और बिलासपुर संभागों में बारिश के आसार दिख रहे हैं. इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ आंधी और वज्रपात भी संभव है. 25 मई से लेकर अगले सप्ताह तक प्रदेश में बारिश की संभावना बनी रहेगी. साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक और नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की भी संभावना है, जिससे बारिश और तेज हो सकती है.
तापमान की बात करें तो 23 मई को बिलासपुर और पेण्ड्रा रोड में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले पांच दिन तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. ओडगी और भैरमगढ़ में 9 सेमी, तोकापाल और बीजापुर में 8 सेमी, जबकि जगदलपुर में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई. राजधानी रायपुर में मौसम सामान्य रूप से बादल छाए रहने वाला है. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है. यहां का अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा.