menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा  में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार, 23 मई को एक मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया. यह मुठभेड़ गुरुवार शाम को किस्टाराम थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Naxalite Killed in Encounter
Courtesy: Pinterest

Naxalite Killed in Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा  में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार, 23 मई को एक मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया. यह मुठभेड़ गुरुवार शाम को किस्टाराम थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई जब सुरक्षा बलों की एक जॉइंट टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी.

ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स और CRPF की कोबरा बटालियन (210वीं बटालियन) के जवान शामिल थे, जो नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई कर रहे थे. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक नक्सली मुठभेड़ में मारा गया है और इलाके में अभी भी गोलीबारी का सिलसिला जारी है. हालांकि, इस घटना के बाद और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

एक नक्सली की मौत

गुरुवार को ही सुकमा और बीजापुर सीमा के जंगलों में एक और मुठभेड़ में CRPF के कोबरा कमांडो और एक नक्सली की मौत हो गई थी. यह मुठभेड़ Tumrel जंगलों में हुई थी, जो राज्य के इन दोनों जिलों की सीमा पर स्थित है.

27 नक्सली ढेर

इससे पहले बुधवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की थी जिसमें 27 नक्सलियों ढेर हो गए थे. जिनमें नक्सल संगठन CPI (Maoist) के जनरल सेक्रेटरी नमबला केशव राव, उर्फ बसवराजू, जो एक शीर्ष कमांडर थे वो भी शामिल थे. यह मुठभेड़ नारायणपुर-बिजापुर सीमा के घने जंगलों में डीआरजी के जवानों से हुई थी, जो नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.