menu-icon
India Daily

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी...' में बरखा बिष्ट बनेंगी विलेन, तुलसी-मिहिर की जिंदगी में आएगा नया तूफान

पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की धमाकेदार वापसी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. दो हफ्ते पहले शुरू हुए इस शो के नए सीजन ने पहले ही एपिसोड से कहानी को रफ्तार दे दी है. अब एक बड़े ट्विस्ट के साथ मशहूर एक्ट्रेस बरखा बिष्ट शो में एंट्री कर रही हैं, जो तुलसी और मिहिर की जिंदगी में नया ड्रामा लाने वाली हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Courtesy: social media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की धमाकेदार वापसी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. दो हफ्ते पहले शुरू हुए इस शो के नए सीजन ने पहले ही एपिसोड से कहानी को रफ्तार दे दी है. अब एक बड़े ट्विस्ट के साथ मशहूर एक्ट्रेस बरखा बिष्ट शो में एंट्री कर रही हैं, जो तुलसी और मिहिर की जिंदगी में नया ड्रामा लाने वाली हैं.

तुलसी-मिहिर की जिंदगी में आएगा नया तूफान

बरखा बिष्ट इस शो में एक अहम किरदार निभाएंगी. खबरों की मानें तो वह मिहिर वीरानी की लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी. उनका किरदार ग्रे शेड्स वाला होगा, जो तुलसी और मिहिर के रिश्ते में तनाव पैदा करेगा. बरखा का यह किरदार शांति निकेतन में हलचल मचाने वाला है और वीरानी परिवार की एकता को चुनौती देगा. हालांकि बरखा ने अपने रोल के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनका कहना है कि यह किरदार कहानी में एक नया मोड़ लाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो की कहानी अब तक कई ट्विस्ट्स से भरी रही है. हाल ही में तुलसी को विरेन की सच्चाई का पता चला, जिसके बाद उसने उसका सामना किया. लेकिन परी ने तुलसी पर ही अपनी शादी तोड़ने का इल्जाम लगाया. इस तनाव के बीच बरखा की एंट्री कहानी को और रोमांचक बनाएगी. बरखा की एक्टिंग का जादू 'कसौटी जिंदगी की', 'तेनाली रामा' और 'शादी मुबारक' जैसे शोज में देखा जा चुका है. उनकी मौजूदगी शो में नई जान डालेगी.

29 जुलाई 2025 से शुरू हुआ शो का नया सीजन

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का यह नया सीजन 29 जुलाई 2025 को शुरू हुआ था. शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान जैसे पुराने सितारे वापस आए हैं. नई कहानी तुलसी और उसके बच्चों - अंगद, परी और हृतिक के इर्द-गिर्द घूमती है. बरखा की एंट्री के साथ दर्शकों को और ड्रामा, इमोशन्स और ट्विस्ट्स का इंतजार है.