Chhattisgarh Government Working Hours: छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में 5 डे वर्किंग कल्चर को लेकर बड़ा बदलाव संभव है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि मौजूदा कार्य प्रणाली पर पुनर्विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत के बाद सरकार इस फैसले पर विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है.
सीएम विष्णु देव साय ने बताया कि उन्हें अधिकारियों और कर्मचारियों से यह फीडबैक मिला है कि सप्ताह में दो दिन की छुट्टियों के चलते सरकारी कार्यों की रफ्तार धीमी हो रही है. उन्होंने कहा, 'दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टियां और फिर सोमवार या मंगलवार को मीटिंग के कारण हफ्ते का आधा समय निकल जाता है. इससे जरूरी काम अधूरे रह जाते हैं.'
इसके अलावा शुक्रवार को भी कुछ अधिकारी जल्दी निकल जाते हैं, जिससे प्रशासनिक कामकाज बाधित होता है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वे कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने और समय का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के पक्ष में हैं.
पांच दिवसीय कार्यप्रणाली की शुरुआत 22 फरवरी 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी. इसका उद्देश्य काम के घंटे बढ़ाकर और वीकेंड की छुट्टी देकर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना था. हालांकि, अब मौजूदा भाजपा सरकार इस व्यवस्था को बदलने पर विचार कर रही है.
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद से ही राजनीतिक गलियारों और सरकारी कर्मचारियों के बीच हलचल मच गई है. कुछ कर्मचारी इस फैसले के समर्थन में हैं तो कुछ को दो दिन की छुट्टियों का खत्म होना असुविधाजनक लग रहा है. फिलहाल सरकार सभी पक्षों की राय लेने के बाद ही अंतिम निर्णय लेगी.