DSP Wife Viral Video: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान पुलिस लोगो और नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर जन्मदिन का केक काट रही हैं. इस घटना ने प्रशासनिक नियमों की अनदेखी और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को लेकर जनता के बीच नाराजगी फैला दी है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केक काटने के बाद फरहीन उसी सरकारी कार के बोनट पर बैठकर चलती गाड़ी में रील बनवाती हैं. वीडियो में अन्य लोग भी कार के खुले गेट पर खड़े हैं और कुछ लोग गाड़ी में पीछे बैठे दिखाई दे रहे हैं. यह पूरा दृश्य नियमों और सुरक्षा मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए रिकॉर्ड किया गया.
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, लोगों ने DSP पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग तेज कर दी. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जब खुद पुलिस अफसरों के परिजन इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार में शामिल होंगे, तो आम जनता से नियमों के पालन की उम्मीद कैसे की जा सकती है.
Wife of DSP Tasleem Arif celebrating her birthday on a government vehicle.
— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) June 14, 2025
She is sitting on the bonnet of car, cutting a cake and making reels
The second wife of the DSP is sitting in the car's trunk. pic.twitter.com/lQanYa7Xne
फरहीन खान का यह कृत्य न सिर्फ दिखावे और स्टंट की हद तक गया, बल्कि इसमें सरकारी पहचान और विशेषाधिकार का दुरुपयोग भी हुआ. नीली बत्ती और पुलिस चिह्न लगी गाड़ी का निजी कार्यक्रम में इस तरह से प्रयोग करना स्पष्ट रूप से नियमों के खिलाफ है.
इस पूरे घटनाक्रम में डीएसपी तस्लीम आरिफ की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्या उन्हें इस गतिविधि की जानकारी थी, और अगर थी तो उन्होंने इसे रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया?